Explainer: पिता और पति दोनों ने खत्म किया रिश्ता, अब कहां होगा अंजू का ठिकाना पढ़ें पूरी कहानी

Explainer: भारत से पाकिस्तान गई अंजू एक बार फिर सुर्खियों में छाई हुई है. दरअसल, बीते दिन अंजू 6 महीने बाद भारत लौट आई है. हालांकि, उनके मायके और ससुराल वाले ने उनसे रिश्ता खत्म कर लिया है.

calender

Anju Return to India: फेसबुक के जरिए पाक्सतानी प्रेमी नसरुल्ला के संपर्क में आई अंजू राजस्थान के भिवाड़ी की रहने वाली है. अंजू की शादी अरविंद नाम के एक शख्स से हुआ था जिससे उनके दो बच्चे भी है. बावजूद इसके अंजू अपने पति और बच्चे को छोड़कर अपने प्रेमी नसरुल्ला के पास यानी पाकिस्तान चली गई. लेकिन अब वो करीब 6 महीने बाद भारत वापस आ गई है.

मायके और ससुराल? कहां रहेगी अंजू-

अंजू के भारत लौटने के बाद उसके पिता और पहले पति का बयान सामने आया जिसमें उन्होंने साफतौर पर कहा है कि, उनकी नजर में वह मर गई है और उनके घर में उसकी कोई एंट्री नहीं मिलेगी. ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि अब अंजू कहां जाएगी? मायके और ससुराल में उसके लिए कोई जगह नहीं है. वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कहा जा रहा है कि, अंजू अपने बच्चों से मिलने अपने घर ग्वालियर के टेकनपुर जाएंगी.

जिस दिन वो पाकिस्तान गई उसी दिन मेरे लिए मर गई - अंजू के पिता

अंजू के भारत लौटने पर उनके पिता का बयान सामने आया है अंजू के पिता ने अपने बयान में कहा कि, जिस दिन वह पाकिस्तान गई थी उसी दिन मेरे लिए मर गई. अब वो वहां से मुंह काला करके आई है. ऐसे में मैं तो उसे अपने घर नहीं आने दूंगा बाकी अरविंद (अंजू के पहले पति) जानें. वो उसका पति है उसे जो करना होगा वो करे.

पुलिस को भी जो करना है करें. मुझे अंजू से कोई लेना-देना नहीं है. वह कहीं भी जाए मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है. अंजू के पिता ने अपने बयान में ये भी कहा कि, अगर वो माफी भी मांगे तो भी उसे माफ नहीं करेंगे और न ही उसे अपने यहां रखेंगे.

पति अरविंद ने कहा- न तो मैं अंजू से मिलुंगा ना ही मेरे बच्चे

अंजू के भारत लौटने पर उनके पहले पति अरविंद का भी बयान सामने आया है. अरविंद ने अंजू से मिलने के लिए साफ मना कर दिया है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा है कि, वो अंजू से नहीं मिलना चाहते हैं और न ही बच्चे भी उससे मिलना चाहते हैं. वहीं सुत्रों के मुताबिक अंजू अपने बच्चे से मिलने भारत लौटी है. लेकिन उनके पति ने साफ तौर पर कहा है कि, बच्चे अंजू से नहीं मिलना चाहते हैं. अब देखना ये है कि, क्या अंजू अपने बच्चों से मिल पाएगी?

फेसबुक से शुरू हुई थी अंजू और नसरुल्ला की दोस्ती-

 पाकिस्तान के नसरुल्लाह और भारत की अंजू की दोस्ती साल 2020 में फेसबुक से जरिए शुरू हुई थी. पहले दोनों मैसेंजर पर बात करते थे लेकिन बाद में दोनों ने अपना नंबर एक्सचेंज किया और वाट्सएप पर बात करने लगे. आपको बता दें कि, नसरुल्लाह पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के रहने वाले हैं. उनकी उम्र 29 साल है जबकि अंजू की उम्र 34 साल है. दोनों के बीच तीन साल तक बात हुई जिसके बाद अंजू अपने पति से झूठ बोलकर पाकिस्तान चली गई.

धर्म बदलने के बाद की नसरुल्लाह से शादी-

आपको बता दें कि, पाकिस्तान जाने के बाद अंजू ने अपना धर्म बदलकर इस्लाम धर्म अपना लिया. अंजू का इस्लामिक नाम फातिमा रखा गया और इसके बाद जिला कोर्ट में नसरुल्ला से शादी हुई. हालांकि शुरुआत में अंजू ने अपने पति और घरवाले को काफी झूठ बोला था. अंजू ने कहा था कि वो पाकिस्तान घूमने के लिए गई है और वो 10 दिनों में वापस भारत लौट आएगी, लेकिन वहां जाने के बाद उसने नसरुल्लाह से निकाह कर लिया. First Updated : Thursday, 30 November 2023