Explainer : भारतीयों में बढ़ी रही NRI बनने की चाहत, जानिए क्या होता है डंकी रूट

What is Dinky Route : कई बार लोग गलत तरीके से भी विदेश जाने की कोशिश करते हैं. साल 2022-23 में यह आंकड़ा 12 गुना बढ़कर इस साल 96,917 भारतीय का हो गया है.

Nisha Srivastava
Nisha Srivastava

Non Resident Indian : भारत में आज के समय में हर कोई विदेश जाकर पैसा कमाना चाहता है. हर कोई अमेरिका और ब्रिटेन जैसे देशों में बसना चाहते हैं. शादी-ब्याह के लिए भी लोग NRI दामाद ढ़ूढ़ते हैं. देश में ऐसी सोच रखने वालों की संख्या लाखों में है. जानकारी के अनुसार कुछ भारतीय ऐसे भी हैं जो भारी कीमत चुकाकर गैरकानूनी तरीके से अमेरिका जाने के लिए तैयार हैं. इन बात का खुलासा अमेरिकी कस्टम्स डिपार्टमेंट के आंकड़ों में हुआ है. आज हम आपको एनआरआई के बारे में विस्तार से बताएंगे.

लाखों रुपये देकर बन रहे NRI

जिंगदी में लाखों-करोड़ों कमाने के लिए भारत के लोग विदेश में जाते हैं. वह विदेशी जीवनशैली से बहुत प्रभावित होते हैं. ऐसे लोगों को अनिवासी भारतीय (Non Resident India) कहा जाता है. लेकिन कई बार लोग गलत तरीके से भी विदेश जाने की कोशिश करते हैं. पंजाब और गुजरात में ऐसे एजेंट्स का नेटवर्क है जो युवाओं को ऐसा करने के लिए उकसाते हैं और उनसे लाखों रुपये वसूलते हैं.

चार साल में पकड़े गए 12 गुना लोग

जानकारी के अनुसार बीते चार सालों में अवैध तरीके से अमेरिका में दाखिल होने वाले लोगों की संख्या में भारी बढ़त देखने को मिली है. ऐसे लोगों की संख्या चार सालों में 12 गुना बढ़ गई है. यूएस कस्टम्स एंड बॉर्डर प्रोटेक्शन रिपोर्ट के अनुसार 2018-19 में 8027 भारतीय गैरकानूनी तरीके से अमेरिका में एंट्री करने की कोशिश करते पकड़े गए थे. साल 2022-23 में यह आंकड़ा 12 गुना बढ़कर इस साल 96,917 भारतीय का हो गया है. हर दिन 250 भारतीय अमेरिका जाने की कोशिश करते पकड़े जा रहे हैं. इनमें सबसे ज्यादा पंजाब और गुजरात के लोग शामिल हैं.

क्या है डंकी रूट

डंकी रूट उसे कहते हैं जब कोई व्यक्ति एक देश से दूसरे देश और फिर दूसरे से तीसरे देश होते हुए किसी अन्य देश में गैरकानूनी तरीके से प्रवेश करना चाहता है. जैसे कि कोई भारत से वीजा लेकर और किसी एक देश में चला जाता है फिर वहां से किसी और देश में अवैध तरीके से चले जाना. जानकारी के अनुसार ज्यादातर लोग अमेरिका और कनाडा जाने के लिए ऐसा करते है. ऐसा लोग विदेशों में अच्छी लाइफस्टाइल जीने और ज्यादा पैसा कमाने के लिए करते हैं.

डंकी रूट के लिए चुकाने होते हैं लाखों

जानकारी के अनुसार डंकी रूट जरिए अमेरिका पहुंचाने के लिए तस्कर एक व्यक्ति से कम से कम 40 लाख रुपये लेते हैं. वहीं कुछ एजेंट्स 50 लाख, 60 लाख रुपये तक प्रत्येक व्यक्ति से लेते हैं. साल 2014 में लगभग 22,000 भारतीयों ने यूएस में शरण लेने के लिए अर्जी लगाई थी. इनमें 7 हजार महिलाएं शामिल थीं.

calender
05 January 2024, 02:01 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो