Coronavirus New Variant JN.1: नए साल की शुरुआत होने में बस कुछ ही दिन बचे हैं. इस बीच देशवासियों के लिए बुरी खबर सामने आ गई है. सर्दियों की शुरुआत होते ही भारत में कोरोना वायरस ने रफ्तार पकड़ ली है. देश में दोबारा कोविड का खतरा मंडराने लगा है. भारत में कोरोना वायरस का नया वेरिएंट जेएन.1 देश के 11 राज्यों में फैल चुका है जहां रोजाना इस वेरिएंट के नए मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में कई लोगों के मन में ये सवाल उठता है कि, आखिर सर्दियों के मौसम में ही कोरोना वायरस क्यों फैलता है? इसके पीछे वजह क्या है? तो चलिए इस सवाल का जवाब एक्सपर्ट की मदद से जानते हैं.
कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों ने एक बार फिर से लोगों को चिंता में डाल दिया है. इस बार कोरोना का नया वेरिएंट यानी जेएन.1 का मामला सामने आया है. यह वायरस तेजी से लोगों को अपना शिकार बना रही है. दिल्ली के सफदरजंग हॉस्पिटल में कम्युनिटी मेडिसिन डिपार्टमेंट में एचओडी प्रोफेसर डॉ. जुगल किशोर के अनुसार आमतौर पर सर्दियों में रेस्पिरेटरी इंफेक्शन बढ़ जाते हैं.
इस मौसम में इन्फ्लूएंजा के केस भी काफी आते हैं. सर्दियों में फ्लू के कारण लोगों को खांसी-जुकाम और बुखार जैसी बीमारियां परेशान करती है. ऐसे में जब लोग अस्पताल में इलाज के लिए जाते हैं तो उनका कोरोना टेस्ट भी होता. ज्यादा टेस्ट होने से भी कोविड के केस सामने आते हैं. इसके अलावा उन्होंने ये भी बताया कि, सर्दियों में इंफेक्शन के कारण लोगों का इम्यूनिटी वीक हो जाता है जिस वजह से इस मौसम में कोरोना वायरस तेजी से फैलता है.
कोरोना वायरस जेएन.1 संक्रमण की बात करें तो who ने उम्मीद जताया है कि, यह वायरस ज्यादा खतरनाक नहीं होगा लेकिन यह वायरस तेजी से फैल रहा है इसलिए मामले में बढ़ोतरी हो सकती है. ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है. महाराष्ट्र के जीनोम सीक्वेंसिंग कॉर्डिनेटर डा. कार्यकार्टे ने बताया कि, यह कम जोखिम वाला संक्रमण है. कोरोना का टीका लेने वाले लोगों को इस वायरस से डरने की जरूरत नहीं है.
कोरोना के नए वेरिएंट जेएन.1 के लक्षण की बात करें तो रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र ने कहा है कि, अभी इस संक्रमण का पता नहीं चल पाया है. सीडीसी ने कहा कि, जेएन.1 वेरिएंट के लक्षण अन् वेरिएंट और सब वेरिएंट से अलग हैं या पुराने वाले ही हैं फिलहाल इसका कोई संकेत नहीं मिले हैं जिनसे पता चल पाए कि यह संक्रमण गंभीर है. इसके अलावा रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र ने ये भी बताया कि, किसी भी इंसान को क्या और कितने लक्षण दिख रहे हैं यह उस व्यक्ति की इम्यूनिटी और ओवरऑल हेल्थ पर निर्भर करता है.
कोरोना के नए वैरिएंट जेएन.1 काफी तेजी से फैल रहा है. बता दें कि, इस वायरस की शुरुआत सबसे पहले केरल से हुई लेकिन, अब यह कर्नाटक, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, गोवा, पुडुचेरी, गुजरात, तेलंगाना, पंजाब, दिल्ली और राजस्थान में भी फैल चुका है. इस संक्रमण से अब तक कुल 2,669 लोग संक्रमित हो चुके हैं जिनमें से बीते दिन में 358 मामले हैं. वहीं 6 लोग की मौत भी इस वैरिएंट से हो चुकी है. First Updated : Friday, 22 December 2023