Explainer : पीएम मोदी 30 तारीख यानी कल अयोध्या में दौरा करने वाले हैं. जिसके लिए पूरी अयोध्या भी सजाई गई है. अयोध्या आने के बाद वह लोगों को करोड़ो की सौगात देने वाले हैं. प्रधानमंत्री मोदी इसी दिन मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट और अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का भी लोकार्पण करेंगे. वहीं एयरपोर्ट से लेकर रेलवे स्टेशन तक उनका भव्य रोड शो भी होने जा रहा है. एसपीजी के पदाधिकारी अयोध्या पहुंच चुके हैं तो वहीं जिला प्रशासन से लेकर भाजपा के साथ मिलकर के रोड शो का रूट भी फाइनल किया जा रहा है.
पीएम मोदी 30 दिसंबर को उत्तर प्रदेश के अयोध्या का दौरा करेंगे. वह सुबह करीब 11.15 बजे पुनर्विकसित अयोध्या रेलवे स्टेशन का उद्धाटन करेंगे. नई अमृत भारत ट्रेनों और वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे. वह कई अन्य रेल परियोजनाओं को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगें. दोपहर करीब सवा बारह बजे प्रधानमंत्री नवर्निर्मित अयोध्या हवाई अड्डे का उद्धाटन करेंगे.
हवाई अड्डे का उद्धाटन करने के बाद पीएम मोदी सार्वजनिक कार्यक्रम में भी शामिल होंगे जिसके बाद लोगों को 15,700 करोड़ रुपये की सौगात देंगे. विकास परियोजनाओं का उद्धाटन और शिलान्यास करेंगे. इनमें अयोध्या और उसके आसपास के क्षेत्रों के विकास के लिए लगभग 11,100 करोड़ रुपये की परियोजनाएं और पूरे उत्तर प्रदेश में अन्य परिजनाओं से संबंधित लगभग 4600 करोड़ रुपये की परियोजनाएं शामिल हैं.
पीएम नरेंद्र मोदी अमृत भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे. अमृत भारत ट्रेन एक एलएचबी पुश पुल ट्रेन है जिसमें गैर वातानुकूलित कोच है इस ट्रेन में बेहतर त्वरण के लिए दोनों छोर पर लोको हैं. यह रेल यात्रियों के लिए सुंदर और आकर्षक डिजाइन वाली सीटें, बेहतर सामान रैक, उपयुरक्त मोबाइल धारक के साथ मोबाइल चार्जिंग पॉइंट, एलईडी लाइट, सीसीटीवी, सार्वजनिक सूचना प्रणाली जैसी बेहतर सुविधाएं प्रदान करता है.
इस अवसर पर पीएम मोदी 6 नई वंदे भारत ट्रनों को भी हरी झंडी दिखाएंगे. इनमें श्री माता वैष्णो देवी कटरा-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस, अमृतसर-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस, कोयम्बटूर-बैंगलोर कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस, मैंगलोर-मडगांव वंदे भारत एक्सप्रेस, जालना-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस और अयोध्या-आनंद विहार टर्मिनल वंदे भारत एक्सप्रेस शामिल हैं. First Updated : Friday, 29 December 2023