चंडीगढ़ के 2 क्लबों के बाहर धमाका, गोल्डी बराड़-गोदारा ने ली जिम्मेदारी, प्रोटेक्शन मनी के लिए किया था कॉल

Chandigarh club blast: चंडीगढ़ के सेक्टर 26 में दो नाइट क्लबों के बाहर हुए धमाकों की जिम्मेदारी गोल्डी बरार ने ली है. गोल्डी बरार ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके बताया है कि उसने और रोहित गोदारा ने ये धमाके किए हैं. पोस्ट के मुताबिक, उन्होंने क्लब मालिक को प्रोटेक्शन मनी के लिए कॉल किया था, जिसका उसने जवाब नहीं दिया. इसी वजह से दो क्लबों के बाहर धमाके किए गए. फिलहाल पुलिस सोशल मीडिया पोस्ट की जांच कर रही है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Chandigarh club blast: चंडीगढ़ के सेक्टर 26 में दो नाइट क्लबों के बाहर हुए धमाकों की जिम्मेदारी गोल्डी बरार ने ली है. गोल्डी बरार ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके बताया है कि उसने और रोहित गोदारा ने ये धमाके किए हैं. सोशल मीडिया पर पोस्ट में बरार ने दावा किया कि उसके गिरोह ने डेओरा रेस्टोरेंट और सेविले बार और लाउंज को निशाना बनाया.

पोस्ट के मुताबिक उसने ऐसा इसलिए किया  क्योंकि मालिकों ने फोन कॉल के जरिए की गई जबरन वसूली की मांग को नजरअंदाज कर दिया था. हालांकि इन दावों की प्रामाणिकता की पुष्टि अभी नहीं हुई है.

पुलिस कर रही है जांच

चंडीगढ़ पुलिस ने कहा है कि वे मामले की सक्रियता से जांच कर रहे हैं और संबंधित सोशल मीडिया पोस्ट की समीक्षा कर रहे हैं. वरिष्ठ अधिकारियों ने इस बात पर जोर दिया है कि जब तक आरोपों की पुष्टि करने वाले सबूत नहीं मिल जाते, तब तक कोई निष्कर्ष नहीं निकाला जाएगा.

क्लब के बाहर ब्लास्ट

मंगलवार सुबह 4 बजे के आसपास कम तीव्रता वाले ये विस्फोट तब हुए जब मोटरसाइकिल पर सवार दो अज्ञात व्यक्तियों ने प्रतिष्ठानों के बाहर कच्चे विस्फोटक फेंके. हालांकि इससे कोई हताहत नहीं हुआ और न ही कोई बड़ी संपत्ति का नुकसान हुआ.

सिर्फ डराने का था इरादा

अधिकारी आस-पास के सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण कर रहे हैं और संदिग्धों की पहचान करने के लिए प्रत्यक्षदर्शियों के बयान मांग रहे हैं. इस्तेमाल की गई सामग्रियों के बारे में बात करते हुए, एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, "ऐसा लगता है कि यह स्थानीय रूप से उपलब्ध पदार्थों का उपयोग करके देशी बम बनाने का प्रयास था. इरादा गंभीर नुकसान पहुंचाने के बजाय डराने का था."

जूट की पतली रस्सियां बरामद 

चंडीगढ़ पुलिस के सूत्रों के अनुसार, इस घटना को बम विस्फोट की श्रेणी में नहीं रखा जा सकता, क्योंकि इसमें इस्तेमाल किया गया पदार्थ पटाखों के साथ पोटाश था, जो बहुत अधिक मात्रा में था. उन्होंने बताया कि पटाखों में इस्तेमाल होने वाले पोटाश का इस्तेमाल करके चंडीगढ़ के नाइट क्लबों के बाहर देसी बम विस्फोट करने की कोशिश की गई. मौके से जूट की कुछ पतली रस्सियां भी बरामद की गईं.

calender
26 November 2024, 05:11 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो