ISRO XPoSat Launch: अंतरिक्ष यान से सफलतापूर्वक अलग हुई एक्सपो सैटेलाइट
साल 2024 के पहले दिन इसरो ने इतिहास रच दिया. इसरो ने रेडिएशन की स्टडी करने वाला XPoSat सैटेलाइट लॉन्च कर दिया है.. ऐसा करने वाला इसरो दुनिया का दूसरा देश बन गया है.
ISRO XPoSat Launch: नए साल का आगाज हो चुका है और नए साल का स्वागत इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन यानि इसरो ने स्पेस मिशन को लॉन्च के साथ किया. इसरो ने 1 जनवरी 2024 की सुबह 9.10 मिनट पर 'एक्स-रे पोलेरिमीटर सैटेलाइट' (एक्सपोसैट) मिशन को लॉन्च किया जो सफलतापूर्वक अपनी कक्षा में स्थापित हो चुका है.