ISRO XPoSat Launch: नए साल का आगाज हो चुका है और नए साल का स्वागत इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन यानि इसरो ने स्पेस मिशन को लॉन्च के साथ किया. इसरो ने 1 जनवरी 2024 की सुबह 9.10 मिनट पर 'एक्स-रे पोलेरिमीटर सैटेलाइट' (एक्सपोसैट) मिशन को लॉन्च किया जो सफलतापूर्वक अपनी कक्षा में स्थापित हो चुका है.