Export Ban : खाद्य महंगाई को लेकर सरकार का बड़ा फैसला, गेहूं, चावल और चीनी के एक्सपोर्ट पर जारी रहेगा बैन
Export Ban News : भारत सरकार ने खाद्य महंगाई को कम करने के लिए गेंहू, चावल और चीनी के एक्सपोर्ट पर लगे बैन को जारी रखने का फैसला लिया है.
Inflation Data : देश में महंगाई लगातार बढ़ी जा रही है. खाद्य उत्पादों की कीमतों में रोजाना इजाफा हो रहा है. दाम बढ़ने से आम जनता का हाल-बेहाल है. खाद्य सामग्रियों के दाम बढ़ने से साल 2023 के दिसंबर महीने में खुदरा महंगाई दर में बढ़ोतरी दर्ज की गई. दिसंबर में खुदरा महंगाई दर 5.69 फीसदी पहुंच गई है. अब सरकार ने महंगाई पर लगाम लगाने के लिए बड़ा फैसला किया है. जिसके तहत गेंहू, चावल और चीनी के एक्सपोर्ट पर लगे बैन को जारी रखा जाएगा. इस फैसले से उत्पादों की कीमतों में गिरावट आ सकती है.
जानिए क्या बोले केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल
उपभोक्ता मामले के मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार 13 जनवरी को कहा कि अभी गेहूं, प्याज, चीनी व सामान्य चावल जैसे खाद्य उत्पाद के निर्यात पर लगी पाबंदी जारी रहेगी. बैन हटते ही इन प्रोडक्ट्स की खुदरा कीमतों में बढ़ोतरी होने की आशंका है. सरकार ऐसे किसी भी प्रस्ताव पर विचार नहीं कर रही है. उन्होंने बताया कि देश में गेहूं और चीनी की पर्याप्त उपलब्धता है. इसके आयात की अभी कोई आवश्यकता नहीं पड़ेगी.
किसान के लिए सोचती है सरकार
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत सरकार किसानों के हित का ध्यान रखती है. तभी सरकारी स्तर पर प्याज की भरपूर खरीदारी की जा रही है. सरकार अमहदाबाद, नासिक, सोलापुर, होशंगाबाद व पुणे जैसे जगहों से 19-23 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से प्याज खरीद रही है. सरकार ने कुछ महीने पहले प्याज के निर्यात पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया था.
गेहूं निर्यात पर पिछले एक साल से भी अधिक समय से प्रतिबंध जारी है. पीयूष गोयल ने कहा कि चीनी के निर्यात पर प्रतिबंध जारी रहेगा. लेकिन चीनी के आयात का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता. वहीं घरेलू स्तर पर चावल के दाम में बढ़ोतरी के मामले की जल्द ही समीक्षा की जाएगी.