शिंदे गुट के 22 विधायकों और नौ सांसद के शिवसेना छोड़ने की खबर के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में सियासी हलचल मच गई है। इस बीच महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम फडणवीस और शिंदे गुट के नेता शंभूराज देसाई का बयान आया है। फडणवीस ने कहा कि पूरा 'ठाकरे गुट असंतुष्ट है। जिस तरह का असंतोष वहां है, वैसा और कहीं नहीं है।'
महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और शिंदे गुट के नेता शंभूराज देसाई ने सभी दावों को खारिज करते हुए कहा कि क्या विनायक राउत भविष्य देख सकते हैं? क्या वह फेस-रीडिंग जानते हैं? वह कुछ भी कहते हैं उसका कोई तथ्य नहीं होता। उन्होंने कहा कि शिंदे सरकर के नेतृत्व में हम अच्छा काम कर रहे है। विनायक इस तरह की बाते करते है तो हम ध्यान नहीं देते है।
शिंदे गुट के नेता शंभूराज देसाई ने विनायक राउत के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि विनायक राउत में बारे में भी बयान दिए है। मैंने अपने कानूनी सलाहकार से बात की है। अगर वे अपना बयान वापस नहीं लेते हैं तो वह खुद को कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार रखें।
उद्धव शिवसेना के सांसद विनायक राउत ने सोमवार को बड़ा दावा करते हए कहा था कि शिंदे गुट के 22 विधायक और 9 सांसद पार्टी छोड़ने की तैयारी कर रहे है और उद्धव ठाकरे के संपर्क में है। उन्होंने कहा कि ये इन सांसदों का तिरस्कार हो रहा है और इनके काम नहीं हो रहे है।
उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने देवेंद्र फडणवीस के बयान पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि "देवेंद्र फडणवीस कितने संतुष्ट हैं ये वो बताएंगे। एक हवलदार को सिपाही बना दिया और एक कमीश्नर को हवलदार बना दिया। जो आदमी खुद असंतुष्ट है वो दूसरे के संतुष्टि के बारे में क्या बोल सकता है। उनके चेहरे पर जो दिखता है वो उनके मन में नहीं है, वो दुखी हैं।" First Updated : Tuesday, 30 May 2023