शादी के लिए नहीं माने घरवाले, प्रेमी जोड़े ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक किराए के मकान में एक प्रेमी जोड़े के शव पंखे में लटका मिला है. मिली जानकारी के अनुसार, शादी नहीं हो पाने की वजह से दोनों ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी.
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक किराए के मकान में एक प्रेमी जोड़े के शव पंखे में लटका मिला है. बीते दिन बुधवार को इस प्रेमी जोड़े ने कोतवाली थाने के पास किराए के मकान में आत्महत्या कर ली. मिली जानकारी के अनुसार, शादी नहीं हो पाने की वजह से दोनों ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
क्या है मामला?
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार बलौदाबाजार के नए बस स्टॉप के पास एक किराए के मकान में एक युवक और युवती की मौत हो गई. घटना स्थल पर पहुंचकर केस तैयार करने के बाद कोतवाली थाना पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवती का शव बरामद किया, जो दुपट्टे से गले में फंदा डाले कुर्सी पर बैठे हुए अवस्था में मिला. जबकि युवक का शव उसके सामने ही लटका हुआ मिला.
मृतक जोड़े की हुई पहचान
मृतकों की पहचान हमेश निषाद निवासी ग्राम कुकरदी और प्रमिला साहू के रूप में हुई है. जिनकी उम्र 17 साल बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि दोनों एक दूसरे से प्यार करते थे. घटना वाले दिन माता-पिता हमेशा की तरह काम पर चले गए थे. प्रेमी हमेश उनसे मिलने आया था, जबकि बेटी प्रमिला घर पर अकेली थी. बताया जा रहा है कि जब उन्हें लगा कि घर में दोनों अकेले हैं, तो दोनों ने फांसी लगाकर जान दे दी. काफी आवाज लगाने के बाद भी दोपहर में जब परिवार खाना खाने के लिए घर लौटा तो बेटी प्रमिला ने दरवाजा नहीं खोला. इसके बाद मकान मालिक और परिवार के लोग छत से नीचे उतरे और दोनों के शव रस्सी से लटके हुए पाए गए.
बताया जा रहा है कि मकान मालकिन शारदा सोनी ने कमरे में दोनों के शव फंदे से लटके देखे. इसके बाद उन्होंने कोतवाली पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। इस मामले में परिजनों के बयान लिए जा रहे हैं.