मशहूर एक्टर ने की राजनीति में एंट्री, NCP में शामिल हुए Sayaji Shinde

Sayaji Shinde: इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर सयाजी शिंदे शुक्रवार को एनसीपी में शामिल हो गए. पार्टी में शामिल होने के बाद सयाजी शिंदे ने बताया कि उन्होंने कभी भी राजनीति में शामिल होने की योजना नहीं बनाई थी लेकिन वह हमेशा एनसीपी के अजित पवार की रणनीतियों से प्रभावित रहे हैं.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Sayaji Shinde: भारतीय अभिनेता सयाजी शिंदे शुक्रवार 11 अक्टूबर को अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी में शामिल हो गए. मशहूर अभिनेता के शामिल होने से आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में पार्टी को फायदा होने की संभावना है. 

सयाजी शिंदे महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार, पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल और राज्य राकांपा प्रमुख सुनील तटकरे की उपस्थिति में राजनीतिक पार्टी में शामिल हुए. सयाजी शिंदे कई बॉलीवुड और टॉलीवुड फिल्मों में नजर आए हैं. 

अजित पवार की रणनीतियों से रहे प्रभावित

पार्टी में शामिल होने के बाद सयाजी शिंदे ने बताया कि उन्होंने कभी भी राजनीति में शामिल होने की योजना नहीं बनाई थी लेकिन वह हमेशा एनसीपी के अजित पवार की रणनीतियों से प्रभावित रहे हैं. सयाजी शिंदे ने इससे पहले महाराष्ट्र सरकार की लड़की-बहिन योजना की तारीफ की थी.

अजित पवार की रणनीतियां पसंद 

सयाजी शिंदे ने कहा, "मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं राजनीति में शामिल होऊंगा. मेरा फैसला कई लोगों के लिए झटका भी हो सकता है. अगर मैं 25 बार मंत्रालय गया हूं, तो कम से कम 15 बार मैं अजित पवार से मिला हूं. मुझे एनसीपी-अजित पवार की रणनीतियां पसंद आई हैं." 

सयाजी शिंदे का फिल्मी करियर

सयाजी शिंदे का जन्म महाराष्ट्र के सतारा जिले में हुआ था और उन्होंने अपना करियर मराठी थिएटर से शुरू किया था. उन्होंने बॉलीवुड उद्योग में अपना पहला मील का पत्थर तब हासिल किया जब उन्होंने 1999 में रिलीज़ हुई हिंदी फिल्म "शूल" में एक खलनायक की भूमिका निभाई. कई मराठी और हिंदी फिल्मों में अभिनय के अलावा, सयाजी शिंदे ने तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, अंग्रेजी, गुजराती और भोजपुरी फिल्में में भी काम किया है.

calender
11 October 2024, 10:45 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो