131 दिनों के लंबे समय बाद किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल की भूख हड़ताल खत्म

जगजीत सिंह दल्लेवाल ने चार महीने से अधिक समय बाद अपनी भूख हड़ताल समाप्त करने का निर्णय लिया है. वे न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कानूनी गारंटी की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे थे. केंद्रीय मंत्रियों ने उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंताएं जताते हुए उनसे भूख हड़ताल समाप्त करने की अपील की थी.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

वरिष्ठ किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल ने रविवार को 131 दिनों तक चली अपनी अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल समाप्त करने का ऐलान किया. उन्होंने यह भूख हड़ताल पिछले साल 26 नवंबर को न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर कानूनी गारंटी और अन्य किसान मुद्दों को लेकर शुरू की थी. यह निर्णय फतेहगढ़ साहिब जिले के सरहिंद में आयोजित किसान महापंचायत के दौरान लिया गया, जहां किसानों की एक बड़ी सभा में दल्लेवाल ने अपनी हड़ताल खत्म करने की घोषणा की.

आमरण अनशन समाप्त करने की अपील

दल्लेवाल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी ने मुझसे आमरण अनशन समाप्त करने की अपील की है और मैं आपकी भावनाओं का सम्मान करते हुए यह निर्णय ले रहा हूं. उन्होंने आगे कहा कि आंदोलन की देखभाल करने के लिए वह किसानों के प्रति आभारी हैं और उनका आदेश मानते हैं.

यह निर्णय केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू द्वारा की गई अपीलों के बाद लिया गया. दोनों नेताओं ने शनिवार को दल्लेवाल से भूख हड़ताल समाप्त करने की विनती की थी. चौहान ने ट्विटर पर लिखा कि किसान संगठनों और सरकार के बीच बातचीत जारी है. हम दल्लेवाल की जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं और उनसे अपील करते हैं कि वह अपनी भूख हड़ताल खत्म करें. हम 4 मई को किसान प्रतिनिधियों से बातचीत करेंगे. 

बिट्टू की दल्लेवाल से अपील

बिट्टू ने भी दल्लेवाल से अपील की, आपका स्वास्थ्य सबसे महत्वपूर्ण है. आपका जीवन पंजाब के लिए कीमती है, क्योंकि किसानों के संघर्ष में आपकी नेतृत्व क्षमता की हमेशा आवश्यकता होगी. दल्लेवाल ने एमएसपी कानून सहित अपनी प्रमुख मांगों को केंद्र सरकार से मान्यता दिलाने के लिए यह भूख हड़ताल शुरू की थी.

calender
06 April 2025, 05:53 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag