कल फिर से शुरू होगा किसानों का दिल्ली चलो मार्च, अनशन पर बैठे किसान की बिगड़ी तबीयत

Farmers protest: संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा के बैनर तले 101 किसानों का जत्था 14 दिसंबर को शंभू बॉर्डर से दिल्ली तक पैदल मार्च करने का एक और प्रयास करेगा. इस बीच 26 नवंबर से भूख हड़ताल पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल की तबीयत बिगड़ने की खबर सामने आ रही है.

calender

Farmers protest: किसानों के हक की लड़ाई एक बार फिर जोर पकड़ने जा रही है. संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा के बैनर तले 101 किसानों का एक जत्था 14 दिसंबर को शंभू सीमा से दिल्ली तक पैदल मार्च करेगा. किसान नेताओं ने शांतिपूर्ण तरीके से अपनी मांगों के लिए संघर्ष जारी रखने की बात कही है.

इस बीच, 26 नवंबर से आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल की तबीयत बिगड़ने की खबर ने किसानों और उनके समर्थकों की चिंता बढ़ा दी है. आंदोलनकारियों ने सरकार से बातचीत करने की अपील की है ताकि समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द हो सके.

फिर शुरू होगा पैदल मार्च

किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि 101 किसानों का समूह 14 दिसंबर को शंभू सीमा से दिल्ली तक शांतिपूर्ण पैदल मार्च करेगा. उन्होंने सरकार से अपील की कि आंदोलन तेज होने से पहले बातचीत कर समस्याओं का समाधान निकाला जाए.

रविवार को स्थगित करना पड़ा था मार्च

रविवार को किसानों को अपना पैदल मार्च स्थगित करना पड़ा था. हरियाणा के सुरक्षाकर्मियों ने प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस के गोले दागे, जिससे कई किसान घायल हो गए थे. सुरक्षाकर्मियों ने पंजाब-हरियाणा सीमा से आगे बढ़ने के किसानों के प्रयास को विफल कर दिया था.

किसान नेता दल्लेवाल की बिगड़ी तबीयत

किसान यूनियनों के अनुसार, किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल की बिगड़ती स्वास्थ्य स्थिति के कारण प्रदर्शनकारियों को अपना आंदोलन रोकना पड़ा. दल्लेवाल का आमरण अनशन शुक्रवार को अठारहवें दिन में प्रवेश कर गया. उनके स्वास्थ्य को लेकर किसान नेता और देशभर के लोग चिंतित हैं. पंधेर ने कहा, "जगजीत सिंह दल्लेवाल की तबीयत ठीक नहीं है और पूरा देश उनके लिए चिंतित है." आंदोलनकारी अब शांतिपूर्ण ढंग से अपनी मांगों को लेकर दिल्ली की ओर कूच करेंगे. First Updated : Friday, 13 December 2024