farmers protest: 6 को दिल्ली में कूच और 10 मार्च को रेल जाम, पढ़ें पूरा किसानों के प्रदर्शन का शेड्यूल

Farmers Protest: एक बार फिर किसान दिल्ली में कुच करने का ऐलान किया हैं. किसान नेता सरवन सिंह पंधेर और जगजीत सिंह डॉल वाले ने कहा कि हरियाणा पंजाब को छोड़कर दूसरे राज्यों के किसान 6 मार्च को बिना ट्रैक्टर ट्राली के दिल्ली में कुच करेंगे.

calender

Farmers Protest: एक बार फिर किसान दिल्ली में कुच करने की योजना बना रहे हैं. किसान नेता सरवन सिंह पंधेर और जगजीत सिंह डॉल वाले ने कहा कि हरियाणा पंजाब को छोड़कर दूसरे राज्यों के किसान 6 मार्च को बिना ट्रैक्टर ट्राली के दिल्ली में कुच करेंगे. पंधेर ने दूसरे राज्यों के किसानों से कहा कि वो पैदल, ट्रेन या फिर बस से दिल्ली की ओर कूच करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि, 10 मार्च को हम पूरे भारत में 12 से 4 बजे तक रेल चक्का जाम करने का ऐलान किया गया है.

पंधेर ने दूसरे राज्यों के किसानों से कहा कि वो पैदल, ट्रेन या फिर बस से दिल्ली की ओर कूच करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि, 10 मार्च को हम पूरे भारत में 12 से 4 बजे तक रेल चक्का जाम करने का ऐलान किया गया है.

किसान लगातार दिल्ली की ओर कूच करने की योजना बना रहे हैं लेकिन, शंभू बॉर्डर पर तैनात कड़ी सुरक्षा के कारण वह आगे बढ़ नहीं पा रहे हैं. देश के किसान इस समय सड़कों पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. इस बीच किसान नेता ने आंदोलन को लेकर बड़ा ऐलान किया है.  किसान नेता सरवन सिंह पंधेर और जगजीत सिंह डॉल ने ऐलान किया है कि, 6 मार्च को किसान बिना ट्रैक्टर ट्राली के दिल्ली की ओर कूच करेंगे.

किसान नेता सरवन सिंह पंधेर और जगजीत सिंह दलेवाल ने कहा कि, हरियाणा और पंजाब को छोड़कर अन्य राज्यों के किसान छह मार्च को बिना ट्रैक्टर ट्राली के दिल्ली की ओर मार्च करेंगे. इसके अलावा 10 मार्च को देशभर में रेल रोको आंदोलन किया जाएगा. किसान नेताओं ने कहा कि, रेल रोको आंदोलन 12 बजे से शाम 4 बजे तक जारी रहेगा.

जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा कि मैं साफ कर देना चाहता हूं कि दिल्ली जाने का कार्यक्रम टला नहीं है. हम इससे पीछे नहीं हटे हैं. केंद्र सरकार को घुटने के बल लाने के लिए हमने रणनीति तय की है. हम जिन सीमाओं पर बैठे हुए हैं वहां संख्या बढ़ाएंगे. दूसरे बॉर्डर पर भी किसानों को लाने का प्रयास करेंगे. First Updated : Sunday, 03 March 2024