Farmers protest : किसानों का विरोध: MSP और 13 मांगों को लेकर पंजाब बंद का ऐलान, कहा- मांगें नहीं मानी तो आंदोलन होगा और तेज

Punjab Farmers protest:: आज किसान संगठनों ने सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक 10 घंटे का पंजाब बंद बुलाया है. यह बंद MSP (न्यूनतम समर्थन मूल्य) समेत 13 मांगों को लेकर किया गया है. बंद का असर पंजाब के ज्यादातर हिस्सों में देखने को मिल रहा है. किसानों के प्रदर्शन की वजह से रेलवे और सड़क मार्ग बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. कई प्रमुख राजमार्गों पर चक्का जाम है, और रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शनकारी बैठे हैं

calender

Punjab Farmers protest: किसान मजदूर मोर्चा (KMM) और संयुक्त किसान मोर्चा (SKM गैर राजनीतिक) ने आज पंजाब बंद का आह्वान किया है. यह बंद सुबह 7 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक प्रभावी रहेगा. किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल, जो 35 दिनों से अनशन पर हैं, की बिगड़ती हालत के बीच यह फैसला लिया गया है. डल्लेवाल समेत किसानों की 13 प्रमुख मांगें हैं, जिनमें सभी फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) शामिल है.

अपनी मांग को लेकर किसान मजदूर मोर्चा सुबह 7 बजे से ही प्रदर्शनकारियों ने पंजाब के कई हिस्सों में सड़कों और रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया. मोहाली में एयरोसिटी रोड पर मुख्य सड़क और ऊपर जा रही रेलवे लाइन को किसानों ने रोक दिया.

150 ट्रेनें रद्द, वंदे भारत भी प्रभावित  

किसानों ने कई जगहों पर रेल पटरियों पर ब्लॉकेज की योजना बनाई है. इस कारण 150 ट्रेनों को रद्द किया गया है. नई दिल्ली से वैष्णो देवी और अंब अंदौरा के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस और शताब्दी एक्सप्रेस भी प्रभावित हुई हैं.  

डल्लेवाल की हालत नाजुक, चिकित्सा सहायता से इनकार  

रविवार को पंजाब सरकार ने डल्लेवाल को चिकित्सा सहायता लेने के लिए मनाने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया. उनका कहना है कि सरकार उनकी मांगें पूरी नहीं कर रही.

 केंद्र पर नाराजगी  

किसान नेताओं का कहना है कि सरकार उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दे रही. उन्होंने शांतिपूर्ण तरीके से विरोध जारी रखने का संकल्प लिया है. शाम 4 बजे के बाद स्थिति सामान्य होने की संभावना है, लेकिन किसानों ने साफ कर दिया है कि उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं तो आंदोलन और तेज होगा.

किन सेवाओं पर रहेगा असर?  

- मेडिकल और आपातकालीन सेवाएं चालू रहेंगी. शादी समारोह, इंटरव्यू या एयरपोर्ट जाने वाले लोगों को छूट दी गई है.

- शिक्षण संस्थान: अधिकतर स्कूलों में छुट्टियां हैं. पंजाब और गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी ने सोमवार की परीक्षाएं आगे बढ़ा दी हैं.

-फल, सब्जियां और दूध: ट्रक और दूध विक्रेताओं के समर्थन के कारण सप्लाई बाधित हो सकती है.  

- परिवहन: शाम 4 बजे तक बस और अन्य सेवाएं बंद रहेंगी. कई राजमार्गों और लिंक रोड्स पर चक्का जाम होगा.  

- ईंधन: पेट्रोल-डीजल पंप खुले रहेंगे, लेकिन एलपीजी सिलेंडर की आपूर्ति प्रभावित हो सकती है.  

- सरकारी दफ्तर: सामान्य रूप से काम होगा, लेकिन कम उपस्थिति की संभावना है. First Updated : Monday, 30 December 2024