Farmer Protest 2.0 News : देश के किसान अपनी पुरानी मांगों को लेकर फिर से धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं. पिछले कुछ दिनों से हरियाणा, उत्तर प्रदेश और पंजाब के किसानों का अलग-अलग जगहों पर प्रोटेस्ट देखने को मिल रहा है. चौथे दौर की बातचीत के बाद पंजाब किसान मजदूर संघर्ष समिति के महासचिव सरवन सिंह पंढ़ेर ने दोबारा मार्च निकालने की जानकारी दी है. सोमवार को एक मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि किसान 21 फरवरी को 'दिल्ली चलो' मार्च के साथ आगे बढ़ेंगे. साथ ही MSP पर सरकार द्वारा प्रस्तावित प्रस्ताव पर भी चर्चा होगी.
सोमवार 19 फरवरी को चंडीगढ़ में प्रदर्शनकारी किसान यूनियनों और केंद्रीय मंत्रियों के बीच बैठक के खत्म होने के बाद मीडिया से बात करते हुए सरवन सिंह पंढ़ेर ने कहा कि हम अगले दो दिनों में सरकार के प्रस्ताव पर चर्चा करेंगे. सरकार अन्य मांगों पर भी विचार करेगी, अगर कोई नतीजा नहीं निकलता है तो हम 21 फरवरी को 'दिल्ली चलो' मार्च जारी रखेंगे. फिलहाल किसानों ने दिल्ली मार्च को रोक रखा है.
पंढ़ेर ने कहा कि सरकार के प्रस्ताव पर फैसला आज सुबह, शाम या परसों तक लिया जाएगा. मंत्रियों ने कहा अन्य मांगों पर बाद में चर्चा करेंगे. 21 फरवरी के मार्च के आधार पर तय किया जाएगा कि हम मिलकर कोशिश करेंगे कि मुद्दों का समाधान निकालेंगे. वहीं किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा कि सरकार ने हमें एक प्रस्ताव दिया है, जिसकी निगरानी और प्रबंधन दो सरकारी एजेंसियों करेंगी. हम सब चर्चा करके एक निष्कर्ष पर पहुंचेंगे. हमारा मार्च मांग पूरी होने तक जारी रहेगा. First Updated : Monday, 19 February 2024