PM Kisan Yojana: किसानों को मिलेगा तोहफा, आज आएगी 'पीएम किसान योजना' की 15वीं किस्त, ऐसे करें आवेदन!

PM Kisan Yojana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पीएम किसान योजना की 15वीं किस्त के तौर पर 18 हजार करोड़ रुपये भी जारी करेंगे.

Shabnaz Khanam
Edited By: Shabnaz Khanam

PM Kisan Yojana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने झारखंड दौरे के दौरान 7200 करोड़ रुपये की विभिन्न योजनाओं की शुरूआत करेंगे. इसके साथ ही आज प्रधानमंत्री मोदी 'पीएम किसान योजना' की 15वीं किस्त के तौर पर 18 हजार करोड़ रुपये भी जारी करेंगे. इसके साथ ही वह केंद्र की नौ साल की उपलब्धियों और जागरूकता को उजागर करने के लिए विकास भारत संकल्प यात्रा की भी शुरूआत करने वाले हैं.  

पीएम का झारखंड दौरा

प्रधानमंत्री मोदी 14 और 15 नवंबर को झारखंड का दौरा करेंगे. वह 14 नवंबर मंगलवार शाम को रांची पहुंचेंगे, जबकि 15 नवंबर को प्रधानमंत्री बिरसासा मुंडा की जयंती (जनजातीय गौरव दिवस) के मौके पर झारखंड के खूंटी जिले के उलिहातू स्थित उनकी जन्मस्थली पर उन्हें श्रद्धांजलि देंगे. खूंटी में भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलिहातू जाने वाले पीएम मोदी देश के पहले प्रधानमंत्री बन जाएंगे.

भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ 

अपने दौरे के दौरान पीएम मोदी 7200 करोड़ रुपये की विभिन्न योजनाओं की शुरुआत करने वाले हैं. इसके साथ ही पीएम मोदी आज पीएम किसान योजना की 15वीं किस्त के तौर पर 18 हजार करोड़ रुपये भी जारी करने वाले हैं. इसके साथ ही वह केंद्र की नौ साल की उपलब्धियों को बताने के लिए विकास भारत संकल्प यात्रा की भी शुरुआत करेंगे. 

किसे नहीं मिलेगा पीएम किसान योजना का लाभ

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 15वीं किस्त के लिए लाभार्थियों को eKYC कराना बहुत ज़रूरी है, अगर eKYC नहीं कराई गई तो आपको इसका फायदा आपको नहीं मिलेगा. इसलिए eKYC करना ज़रूरी है.

आपको बता दें कि जनजातीय गौरव दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी 15 नवंबर को उलिहातू से 24 हजार करोड़ रुपये की लागत से विशेष तौर पर कमजोर जनजातीय समूहों (पीवीटीजी) के विकास के लिए पीवीटीजी विकास मिशन का ऐलान भी करेंगे.  

calender
14 November 2023, 08:38 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो