Farooq Abdulah Attack on BJP: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर युद्ध स्तर पर तैयारियां की जा रही है. इससे पहले आज शुक्रवार को रामलला की मूर्ति की तस्वीर सामने आई. इस बीच नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने राम मंदिर कार्यक्रम को लेकर केंद्र की भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा, "भगवान राम क्या सिर्फ भाजपा के हैं?... वे (भाजपा) कौन हैं किसी को बुलाने वाले? वे क्यों निमंत्रण दे रहे हैं? क्या भगवान राम के मंदिर में जाने के लिए आपको निमंत्रण चाहिए? मैं उमरा के लिए जा रहा हूं. क्या मुझे वहां से चिट्ठी आनी चाहिए?."
जम्मू में मीडिया को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने फारूक अब्दुल्ला ने कहा, राम क्या बीजेपी के हैं, राम क्या सिर्फ आरएसएस के हैं. भाजपा कौन होती है किसी को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में बुलाने वाली. वो (भाजपा) क्यों निमंत्रण दे रही है. उन्होंने आगे कहा कि राम का किसी ने ठेका नहीं ले रखा है. राम सबके हैं अगर सबके हैं तो बीजेपी क्यों ठेका ले रखी है.
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को देखते हुए आधे दिन की छुट्टी को लेकर भी नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारुक अब्दुल्ला ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. फारूक ने कहा कि आधे दिन की छुट्टी क्यों? आप मालिक हैं. पूरे दिन और पूरे महीने की छुट्टी कर दीजिए. उन्होंने यह बताया कि अयोध्या में होने जा रहे राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर उन्हें न्योता नहीं मिला है. विपक्षी गठबंधन इंडिया में सीट बंटवारे पर फारूक ने कहा कि इसमें किसी प्रकार का कोई गतिरोध नहीं है. बंटवारे पर सभी दलों के बीच सहमति बन जाएगी.
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को देखते हुए मंत्रालय ने केंद्र सरकार के सभी मंत्रालयों और विभागों को जारी आदेश में कहा, अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का जश्न 22 जनवरी को पूरे भारत में मनाया जाएगा. इस उत्सव में कर्मचारी भाग ले सकें, इसलिए यह निर्णय लिया गया है कि पूरे भारत में केंद्र सरकार के सभी कार्यालय 22 जनवरी को आधे दिन के लिए बंद रहेंगे. First Updated : Friday, 19 January 2024