'बेटे ने बस इतना कहा- मोबाइल ठीक करा दो...', पिता को आया गुस्सा और पटक-पटककर ले ली जान
बेंगलुरु में एक पिता ने अपने 14 साल के बेटे की मामूली बात को लेकर पीट-पीटकर हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि बच्चा मोबाइल फोन ठीक कराने की जिद कर रहा था. इससे पिता को गुस्सा आ गया और दीवार में सिर पटककर बेहोश कर दिया. बच्चे को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में सनसनीखेज मामला सामने आया है. बेंगलुरु में मोबाइल फोन की मरम्मत को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति ने अपने 14 साल के बेटे की हत्या कर दी. पिता ने क्रिकेट बैट से किशोर पर बेरहमी से हमला किया. इसके बाद उसका गला घोंट दिया. इस दौरान पिता ने उसके सिर को बार-बार दीवार पर तब तक पटका जब तक वह बेहोश नहीं हो गया. लड़के को अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया.
पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) लोकेश बी जगलासर ने कहा कि मोबाइल फोन के अत्यधिक उपयोग को लेकर बच्चे और उसके माता-पिता के बीच काफी बहसें होती थीं. साथ ही, माता-पिता उसके रेगुलर स्कूल न जाने और बुरे दोस्तों की संगत से भी नाखुश थे.
बेटा कर रहा था फोन ठीक कराने की जिद
हालांकि, उसकी मौत का कारण बने पिता के हमले की वजह मोबाइल फोन ही था. चूंकि उसका फोन काम नहीं कर रहा था, इसलिए वह अपने माता-पिता से इसे ठीक कराने को कह रहा था. इसी दौरान बहस हुई और पिता ने बेटे को पीट-पीटकर मार डाला.
पीठ और सिर पर कई चोटें
पुलिस ने बताया कि हमले की वजह से बच्चे की मौत हुई है और यह कोई मामूली हमला नहीं था. बच्चे की पीठ और सिर पर कई चोटों के निशान मिले हैं. बच्चे पर हमला करने वाले पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है और वह पुलिस हिरासत में है. पिता एक बढ़ई का काम करता है और घटना के वक्त बच्चे की मां भी घर पर ही मौजूद थी.