Fathima Beevi Death News: सुप्रीम कोर्ट की पहली न्यायधीश और तमिलनाडु की पूर्व राज्यपाल फातिमा बीवी ने आज दुनिया को अलविदा कह दिया है. बताया जा रहा है कि, 23 नवंबर को केरल के प्राइवेट अस्पताल में अंतिम सांस ली है. बता दे कि, फातिमा बीबी 96 साल की थी.
केरल के स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने फातिमा बीवी के निधन पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा, जस्टिस फातिमा बीवी का निधन बेहद दर्दनाक है. वो सुप्रीम कोर्ट की पहली महिला जस्टिस और तमिलनाडु की राज्यपाल के रूप में अपनी छाप छोड़ी है. वह एक बहादुर महिला थी जिनके नाम कई रिकॉर्ड थे. वह एक ऐसी शख्सियत थी. जिन्होंने अपने जीवन से दिखाया कि इच्छाशक्ति और उद्देश्य की भावना से किसी भी विपरीत परिस्थिति को पार किया जा सकता है.
फातिमा बीवी ने अपनी हाई स्कूल की एजुकेशन पथानामथिट्टा के कैथोलिक हाई स्कूल से की थी. इसके बाद उन्होंने तिरुवनंतपुरम के एक कॉलेज से बैचलर ऑफ साइंस की डिग्री हासिल की और इसके बाद उन्होंने गवर्नमेंट लॉ कॉलेज से बैचलर ऑफ लॉ यानी वकालत की पढ़ाई पूरी की थी.
आपको बता दें कि, 14 नवंबर 1950 मे फातिमा बीवी ने वकील के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी. जिसके बाद वह साल 1989 में सुप्रीम कोर्ट की पहली महिला जज बनी. फातिमा बीवी सुप्रीम कोर्ट में नियुक्त होने वाली पहली मुस्लिम महिला थी. First Updated : Thursday, 23 November 2023