सारा दिन घर पर बैठकर खाता है..., लिव-इन-पार्टनर के तानों से तंग आकर नोएडा में बेरोजगार इंजीनियर ने किया सुसाइड

नोएडा में 27 वर्षीय इंजीनियर ने सुसाइड नोट लिख कर अपनी जान दे दी. सुसाइड नोट में युवक ने अपने लिव-इन पार्टनर पर बेरोजगार होने की वजह से बार-बार ताने दिए जाने का आरोप लगाया है.

calender

देश में अभी अतुल सुभाष की आत्महत्या का मामला थमा नहीं कि नोएडा से एक और ऐसा ही मामला सामने आया है. दिल्ली से सटे इस शहर में एक इंजीनियर ने बेरोजगारी के कारण मानसिक तनाव और अपने लिव-इन-पार्टनर के तानों से तंग आकर मौत को गले लगा लिया. इंजीनियर ने एक सुसाइड नोट छोड़ा है, जिसमें उसने कहा कि वह मानसिक तनाव का सामना कर रहा था क्योंकि उसे नौकरी नहीं मिल रही थी और इस बात को लेकर उसकी लिव-इन पार्टनर बार-बार ताने मारती थी.

पंखे से लटका मिला शव

जानकारी के मुताबिक, टेक इंजीनियर ने पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली. लिव-इन-पार्टनर जब ऑफिस से लौटकर घर पहुंची तो इंजीनयर का शव पंखे से लटका मिला. उसने पुलिस को इसकी जानकारी दी. सेक्टर 113 थाने की पुलिस स्टेशन की ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर के जलालाबाद के रहने वाले मयंक चंदेल की सात साल पहले राज्य के बांदा की एक महिला से दोस्ती हुई थी. वह और महिला एक साथ पढ़े थे और चार साल तक लिव-इन रिलेशनशिप में रहे थे. वे नोएडा के सेक्टर 73 में शौर्य बैंक्वेट हॉल के पास रह रहे थे. 

पुलिस के मुताबिक, मयंक ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि उसकी पार्टनर उसे उसकी बेरोजगारी को लेकर ताना मारती थी. वह कहती है कि सारा दिन घर पर बैठकर खाता रहता है. उसने कहा कि वह इन सभी कारणों से आत्महत्या कर रहा है, लेकिन उसने किसी को दोषी नहीं ठहराया. मयंक के परिजनों को सूचना दे दी गई है.

बेंगलुरु में अतुल सुभाष ने किया था सुसाइड

यह घटना बेंगलुरु में एआई इंजीनियर अतुल सुभाष की पत्नी निकिता सिंघानिया पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए आत्महत्या करने के कुछ दिनों बाद हुई है. 24 पन्नों के नोट में व्यक्ति ने आरोप लगाया कि पत्नी उससे भरण-पोषण के लिए 2 से 4 लाख रुपये मांग रही थी और अपने चार साल के बेटे का इस्तेमाल कर रही थी. व्यक्ति ने भारत की न्यायिक प्रणाली पर भी सवाल उठाए और 90 मिनट के वीडियो संदेश में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क को टैग किया. 

कोविड-19 के दौरान पति-पत्नी के बीच रिश्ते खराब होने के बाद निकिता ने 2022 में उनके खिलाफ मारपीट और आपराधिक धमकी का मामला दर्ज कराया था. निकिता ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि शादी के बाद, उसके पति और उसके माता-पिता शादी के दौरान उसके परिवार द्वारा दिए गए पैसों से असंतुष्ट थे और उन्होंने 10 लाख रुपये और मांगे. First Updated : Sunday, 15 December 2024