score Card

2 TMC सांसदों में जबरदस्त तकरार! व्हाट्सएप चैट से खुले अंदरूनी कलह के राज, BJP ने उठाए सवाल

तृणमूल कांग्रेस (TMC) के दो सांसदों की आपसी तकरार ने पार्टी की आंतरिक कलह को उजागर कर दिया है. बीजेपी नेता अमित मालवीय ने एक व्हाट्सएप ग्रुप की कथित चैट साझा करते हुए दावा किया कि टीएमसी सांसद कीर्ति आज़ाद और कल्याण बनर्जी चुनाव आयोग कार्यालय में भिड़ गए थे. मामला इतना बढ़ा कि ममता बनर्जी को दखल देना पड़ा.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

राजनीति के गलियारों में इन दिनों एक नई हलचल मची है, जिसमें तृणमूल कांग्रेस (TMC) के दो सांसदों के बीच आपसी तकरार ने पार्टी की छवि पर सवाल खड़े कर दिए हैं. बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कुछ व्हाट्सएप चैट्स सार्वजनिक करते हुए दावा किया है कि टीएमसी सांसद कीर्ति आज़ाद और कल्याण बनर्जी आपस में बुरी तरह भिड़ गए. ये विवाद इतना बढ़ गया कि इसकी गूंज चुनाव आयोग तक जा पहुंची और बाद में व्हाट्सएप ग्रुप में भी जारी रही.

मालवीय के मुताबिक, यह विवाद 4 अप्रैल को चुनाव आयोग कार्यालय में शुरू हुआ, जहां दोनों सांसद एक ज्ञापन सौंपने पहुंचे थे. आरोप है कि एक सांसद ने पार्टी निर्देशों की अवहेलना कर सीधे आयोग पहुंचने का फैसला लिया, जिससे दूसरे नाराज हो गए. अब व्हाट्सएप ग्रुप की लीक चैट ने इस मामले को और तूल दे दिया है.

कहां से शुरू हुआ विवाद?

भाजपा नेता अमित मालवीय के अनुसार, टीएमसी नेतृत्व ने सांसदों को पहले संसद में एकत्र होकर ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने के बाद चुनाव आयोग कार्यालय जाने का निर्देश दिया था. लेकिन कीर्ति आज़ाद बिना बताए सीधे आयोग पहुंच गए. इसी बात से कल्याण बनर्जी नाराज हो गए और चुनाव आयोग के बाहर ही दोनों में बहस हो गई. यह बहस इतनी तीखी हो गई कि सुरक्षा कर्मियों को हस्तक्षेप करना पड़ा.

ममता बनर्जी को देना पड़ा दखल

मालवीय का दावा है कि मामला तूल पकड़ता देख खुद ममता बनर्जी को बीच में आना पड़ा. उन्होंने दोनों नेताओं को शांत रहने की सलाह दी. लेकिन झगड़ा यहीं नहीं रुका. TMC सांसदों के ‘AITC MP 2024’ नामक व्हाट्सएप ग्रुप में भी विवाद जारी रहा.

व्हाट्सएप चैट में किसने क्या कहा?

मालवीय ने तीन स्क्रीनशॉट साझा किए हैं. इनमें कथित रूप से कल्याण बनर्जी ने लिखा, "मैं कोलकाता पहुंच गया हूं. अपनी दिल्ली पुलिस और बीएसएफ को मुझे गिरफ्तार करने भेजो. गृह मंत्रालय और अंतरराष्ट्रीय ग्रेट लेडी के साथ आपके मजबूत संबंध हैं." इसके जवाब में कीर्ति आजाद ने लिखा, "कल्याण आराम से. बच्चे की तरह व्यवहार मत करो. तुम्हें दीदी ने सबको साथ लेकर चलने की जिम्मेदारी सौंपी है. आराम करो, अच्छी नींद लो. मेरा तुमसे कोई झगड़ा नहीं है. विनम्र निवेदन है कि सबको साथ लेकर चलो." लेकिन कल्याण बनर्जी ने और तीखा जवाब देते हुए कहा, "कीर्ति मुझे सलाह मत दो. तुम्हें भाजपा से निकाल दिया गया था. तुम मुझसे उम्र में बड़े नहीं हो. तुम कल पार्टी बेचना चाहते थे. मैं दुर्गापुर जाकर तुम्हारी पोल खोल दूंगा."

बीजेपी ने साधा निशाना, उठाए बड़े सवाल

इन खुलासों के बाद बीजेपी ने टीएमसी की आंतरिक एकता पर सवाल खड़े कर दिए हैं. अमित मालवीय ने तंज कसते हुए पूछा, "अब भी सवाल बना हुआ है कि आखिर बहुमुखी अंतरराष्ट्रीय महिला कौन है? दुनिया को इस रहस्य को सुलझाना है."

क्या यह विवाद चुनावों पर डालेगा असर?

इस हाई-वोल्टेज राजनीतिक ड्रामे ने पश्चिम बंगाल की सियासत में गर्मी ला दी है. आने वाले चुनावों में यह विवाद तृणमूल कांग्रेस की छवि और मतदाताओं की धारणा पर असर डाल सकता है.

calender
08 April 2025, 01:28 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag