Bengaluru: बेंगलुरू महानगर पालिका में भीषण आग का तांडव, 9 लोगों के चपेट में आने की खबर
इस घटना में नौ लोगों के झुलसने की खबर है जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Bengaluru: शुक्रवार शाम बेंगलुरु की महानगरपालिका मुख्यालय में भीषण आग लग गई. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो आग इतनी भयानक थी कि चारों तरफ धुंए का अंबार फैल गया. आग पर नियंत्रण पाने के लिए वहां दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची. बता दें कि बड़ी मशक्कत के बाद आग पर खबर लिखे जाने तक काबू नहीं पाया जा सका है.
मीडिया रिपोर्ट की माने तो इस घटना में नौ लोगों के झुलसने की खबर है जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि इस घटना में चीफ इंजीनियर शिवकुमार, एग्जीक्यूटिव इंजीनियर किरण संतोष और विजय माला भी घायल हुए हैं. सभी घायलों को विक्टोरिया अस्पताल ले जाया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है.
बेंगलुरु के हडसन सर्किल पर स्थित महानगरपालिका के आसपास फिलहाल पुलिस बल तैनात है. इस हादसे को लेकर कर्नाटक के मंत्री केजे जॉर्ज ने बताया की सीएम और डिप्टी सीएम की तरफ से उन्हें निर्देश मिले हैं जिसके अनुसार वे मरीजों के इलाज को प्राथमिकता दे रहे हैं. उन्होंने बताया कि डॉ हर संभव कोशिश कर रहे हैं कि घायलों को स्वस्थ किया जा सके