राहुल गांधी, आदित्य ठाकरे और संजय राउत के खिलाफ क्यों हुई FIR, किसने कराया मामला दर्ज?

शिवसेना युवा सेना के महासचिव राहुल कनाल ने कुणाल कामरा पर 'स्वघोषित' कॉमेडी अभिनेता होने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह आदित्य ठाकरे, राहुल गांधी और संजय राउत के साथ एकनाथ शिंदे की प्रतिष्ठा, छवि और सद्भावना को खराब करने के लिए पूर्व नियोजित आपराधिक साजिश में शामिल हैं. शिवसेना सांसद नरेश म्हस्के ने कहा कि कुणाल कामरा एक किराए के कॉमेडियन हैं और वह कुछ पैसों के लिए हमारे नेता पर टिप्पणी कर रहे हैं.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

कॉमेडियन कुणाल कामरा, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और शिवसेना यूबीटी के नेता आदित्य ठाकरे और संजय राउत के खिलाफ महाराष्ट्र में मामला दर्ज किया गया है. दरअसल, कॉमेडियन कुणाल कामरा ने एक शो में उद्धव ठाकरे से बगावत को लेकर डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को गद्दार कहा था. उन्होंने एकनाथ शिंदे का नाम तो नहीं लिया लेकिन उनके गाने में पार्टी बदलने, नेताओं को साथ लेने जैसी बातें कही गई हैं, 2022 में जो कुछ भी हुआ, उससे शिवसेना में विभाजन हुआ.

शिवसेना नेता ने की राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत

शिवसेना युवा सेना के महासचिव राहुल कनाल ने कुणाल कामरा पर 'स्वघोषित' कॉमेडी अभिनेता होने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह आदित्य ठाकरे, राहुल गांधी और संजय राउत के साथ एकनाथ शिंदे की प्रतिष्ठा, छवि और सद्भावना को खराब करने के लिए पूर्व नियोजित आपराधिक साजिश में शामिल हैं. उन्होंने शिकायत में कहा कि कुणाल कामरा ने ना केवल एकनाथ शिंदे पर अपमानजनक टिप्पणी की है, बल्कि  सार्वजनिक भावनाओं को भी ठेस पहुंचाई है. उन्होंने कहा कि यह भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) 2023 के प्रावधानों के तहत गैरकानूनी भी हैं.

कनाल ने कहा कि सार्वजनिक हस्तियों की आलोचना का हमेशा स्वागत किया जाता है, लेकिन इस तरह के करीबी, अपमानजनक और मानहानिकारक बयान उचित सीमाओं से परे हैं और संज्ञेय आपराधिक अपराध हैं. मैं आरोपियों के खिलाफ जांच और उचित कानूनी कार्रवाई करने के लिए तत्काल कार्रवाई की मांग करता हूं.

शिवसेना नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज

इस बीच, शो के सेट पर तोड़फोड़ करने के लिए शिवसेना के कई नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पार्टी कार्यकर्ताओं को क्लब के अंदर कुर्सियां फेंकते और सामान तोड़ते देखा गया. शिवसेना के एक सांसद ने कॉमेडियन को यह कहते हुए धमकी भी दी कि कामरा देश में कहीं भी नहीं जा पाएंगे.

कुणाल कामरा एक किराए के कॉमेडियन

शिवसेना सांसद नरेश म्हस्के ने कहा कि कुणाल कामरा एक किराए के कॉमेडियन हैं और वह कुछ पैसों के लिए हमारे नेता पर टिप्पणी कर रहे हैं. महाराष्ट्र की बात तो दूर, कुणाल कामरा भारत में कहीं भी स्वतंत्र रूप से नहीं जा सकते, शिव सैनिक उन्हें उनकी जगह दिखा देंगे. हमें संजय राउत और शिवसेना (यूबीटी) के लिए दुख होता है कि उनके पास हमारे नेता पर टिप्पणी करने के लिए कोई पार्टी कार्यकर्ता या नेता नहीं बचा है, यही वजह है कि वे इस काम के लिए उनके जैसे लोगों को काम पर रख रहे हैं. उन्होंने कहा कि कुणाल कामरा को करारा जवाब मिलेगा और वह आकर अपनी गलती के लिए माफी मांगेंगे. हम बालासाहेब ठाकरे की विचारधारा का पालन करते हैं और हम यह सुनिश्चित करेंगे कि कुणाल कामरा न तो महाराष्ट्र में और न ही देश में कहीं भी घूमने के लिए स्वतंत्र हों. 

calender
24 March 2025, 09:52 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो