दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है. यह एफआईआर रिटर्निंग अफसर द्वारा दर्ज कराई गई है. मुख्यमंत्री पर आरोप है कि उन्होंने अपने निजी कार्यों के लिए सरकारी वाहन का उपयोग किया.
शिकायत के अनुसार, 7 जनवरी को दोपहर करीब 2:30 बजे, दिल्ली के लोक निर्माण विभाग (PWD) का एक सरकारी वाहन मुख्यमंत्री के निजी चुनाव कार्यालय पर चुनावी सामग्री पहुंचाता देखा गया. इसे आचार संहिता का सीधा उल्लंघन बताया जा रहा है क्योंकि आचार संहिता लागू होने के बाद किसी भी सरकारी संसाधन का उपयोग निजी या चुनावी कार्यों के लिए नहीं किया जा सकता.
कालकाजी निवासी केएस दुग्गल ने इस मामले में गोविंदपुरी थाने के SHO को शिकायत दी. इसके अलावा, साउथ ईस्ट डिविजनल एग्जीक्यूटिव इंजीनियर संजय कुमार के खिलाफ भी तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए गए. रिटर्निंग अफसर ने इस मामले में ACP कालकाजी को जांच के आदेश दिए हैं. कालकाजी पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.
First Updated : Tuesday, 14 January 2025