सत्ता बदलते ही घेरे में आए पूर्व CM, जगन मोहन रेड्डी समेत 4 लोगों पर दर्ज हुई FIR

Jagan Mohan Reddy:  टीडीपी विधायक ने पुलिस अधिकारियों और जगन मोहन रेड्डी के खिलाफ हत्या के प्रयास, हिरासत में यातना और आपराधिक साजिश जैसे आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि हिरासत के दौरान उनके साथ मारपीट की गई और उनके सीने पर बैठकर उनका गला घोंटने की कोशिश की गई. 

JBT Desk
JBT Desk

Jagan Mohan Reddy: आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वाईएसआरसी अध्यक्ष वाईएस जगन मोहन रेड्डी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. रेड्डी समेत 4 लोगों के खिलाफ  "हत्या के प्रयास" का मामला दर्ज किया गया है. टीडीपी के उंडी विधायक के रघुराम कृष्णम राजू की शिकायत के बाद पूर्व पुलिस महानिदेशक (खुफिया) पीएसआर अंजनेयुलु, पूर्व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (सीआईडी) और गुंटूर के सरकारी सामान्य अस्पताल की पूर्व अधीक्षक डॉ जी प्रभावती के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है. 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, विधायक ने पुलिस अधिकारियों और जगन मोहन रेड्डी के खिलाफ हत्या के प्रयास, हिरासत में यातना और आपराधिक साजिश जैसे आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि हिरासत के दौरान उनके साथ मारपीट की गई और उनके सीने पर बैठकर उनका गला घोंटने की कोशिश की गई. 

मामले में क्या बोली पुलिस?

इस दौरान अधिकारी ने पीटीआई को बताया, "विधायक राजू ने एक महीने पहले मेल के जरिए पुलिस को अपनी शिकायत भेजी थी और कानूनी सलाह लेने के बाद मैंने गुरुवार शाम सात बजे पूर्व सीएम और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया." अधिकारी ने यह भी आरोप लगाया कि उन्हें "हिरासत में प्रताड़ित" किया गया. पुलिस ने पांचों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 120 बी, 166, 167, 197, 307, 326, 465 और 506 के साथ धारा 34 के तहत मामला दर्ज किया है, क्योंकि मामला तीन साल पुराना है. मामला गुंटूर के नागरमपालम पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया था.

टीडीपी नेता राजू की 2021 की गिरफ्तारी का मामला आंध्र प्रदेश में तब सामने आया, जब उन्होंने 11 जून को रेड्डी और कुछअधिकारियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी.

विधायक ने क्या लगाए आरोप?

टीडीपी के उंडी विधायक के रघुराम कृष्णम राजू  ने पूर्व सीएम और वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ आपराधिक "साजिश" रचने का आरोप लगाया है. 62 वर्षीय राजू ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी सुनील कुमार और सीतारामनजनेयुलु, पुलिस अधिकारी विजया पॉल और सरकारी डॉक्टर जी प्रभावती उस "साजिश" का हिस्सा थे. उन्हें मई, 2021 में कोविड-19 की दूसरी लहर के बीच में गिरफ्तार किया गया था.

राजू ने शिकायत में आरोप लगाया, "आंध्र प्रदेश सरकार की सीबीसीआईडी ​​ने मेरे खिलाफ झूठा मामला दर्ज किया है. 14 मई, 2021 को मुझे बिना किसी उचित प्रक्रिया के गिरफ्तार कर लिया गया, मुझे धमकाया गया, अवैध रूप से पुलिस वाहन के अंदर खींचा गया और उसी रात जबरन गुंटूर ले जाया गया."  

calender
12 July 2024, 03:42 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो