BJP आईटी सेल चीफ अमित मालवीय के खिलाफ FIR दर्ज, राहुल गांधी को लेकर किया था ट्वीट
बीजेपी नेता अमित मालवीय के खिलाफ कांग्रेस के पूर्व विधायक रमेश बाबू की शिकायत के बाद बेंगलुरु के हाई ग्राउंड्स थाने में शिकायत दर्ज की गयी है.अमित मालवीय पर राहुल गांधी के खिलाफ कांग्रेस ने ट्वीट करने का आरोप लगाया है. बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख ने 17 जून को अपने ट्विटर हैंडल से राहुल गांधी को लेकर एक एनिमेटेड वीडियो शेयर किया था.
हाइलाइट
- बीजेपी आईटी सेल चीफ अमित मालवीय के खिलाफ FIR दर्ज
- अमित मालवीय ने राहुल गांधी को लेकर किया था ट्वीट
- वीडियो शेयर कर राहुल गांधी को बताया था खतरनाक
- कांग्रेस के पूर्व विधायक रमेश बाबू ने बेंगलुरु में दर्ज करायी शिकायत
Amit Malviya FIR: बीजेपी आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय के खिलाफ कांग्रेस ने एफआईआर दर्ज कराई है. बीजेपी नेता अमित मालवीय के खिलाफ कांग्रेस के पूर्व विधायक रमेश बाबू की शिकायत के बाद बेंगलुरु के हाई ग्राउंड्स थाने में शिकायत दर्ज की गयी है.अमित मालवीय पर आईपीसी की धारा 153ए, साजिश की धारा 120बी, 505(2) और धारा 34 के तहत ये केस दर्ज किया गया है.
Karnataka | FIR filed against BJP IT Cell chief Amit Malviya under sections 153A 120b 505(2), 34 of IPC in Bengaluru's High Grounds PS for his tweet against Congress leader Rahul Gandhi, following complaint from Congress's Ramesh Babu
— ANI (@ANI) June 28, 2023
कांग्रेस की तरफ से अमित मालवीय पर लगाए गए आरोप
इस शिकायत में कहा गया है कि जो वीडियो ट्वीट किया गया है वह सामाजिक अन्याय के खिलाफ है. उन्होंने राहुल गांधी, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस और अंतरराष्ट्रीय मीडिया के बीच एक संबंध दिखाया है. वीडियो में उन्होंने दिखाया है कि कांग्रेस सिर्फ अल्पसंख्यकों का समर्थन करती है.
शिकायत में कहा गया है, "ट्वीट में राहुल गांधी के भाषणों में बदलाव किया गया है और बताया गया है कि वो समाज को बांटना चाहते हैं और समाज में नफरत फैलाना चाहते हैं. इससे राहुल गांधी और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की छवि धूमिल हुई है और समाज में उनके सम्मान को नुकसान पहुंचा है. इसलिए हम अमित मालवीय और अन्य के खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई करने का अनुरोध करते हैं."
"अमित मालवीय ने क्या किया था ट्वीट"
दरअसल, अमित मालवीय पर राहुल गांधी के खिलाफ कांग्रेस ने ट्वीट करने का आरोप लगाया है. बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख ने 17 जून को अपने ट्विटर हैंडल से राहुल गांधी को लेकर एक एनिमेटेड वीडियो शेयर किया था. वीडियो को शेयर करते हुए मालवीय ने राहुल को खतरनाक बताते हुए कहा था कि वो घातक खेल खेल रहे हैं. करीब ढाई मिनट के वीडियो में राहुल गांधी पर इंटरनेशनल मीडिया को अपना मोहरा बनाने का आरोप लगाया था.
अमित मालवीय ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर ट्वीट करते हुए कहा था,'RG खतरनाक है और अंदरूनी सूत्रों का खेल खेल रहे हैं. इससे ज्यादा खतरनाक वह लोग हैं, जो सैम पी जैसे राग के जरिए भारत के खिलाफ कट्टरता फैला रहे हैं. ऐसे लोग पीएम मोदी को शर्मिंदा करने के लिए विदेशों में बदनाम करने में तक कोई कसर नहीं छोड़ते हैं.
मालवीय ने वीडियो में राहुल गांधी की ओर से भारत और देश के मुसलमानों को लेकर की गई टिप्पणियों का भी जिक्र किया गया है. इसके साथ-साथ राहुल की ओर से नए संसद भवन के उद्घाटन के अवसर पर पीएम मोदी की ओर से पवित्र सेंगोल को साष्टांग प्रणाम को लेकर विदेश में की गई टिप्पणियों को भी शामिल किया गया है. जिस वीडियो के लेकर विवाद छिड़ा हुआ है उसे आप नीचे देख भी सकते हैं.
Rahul Gandhi is dangerous and playing an insidious game… pic.twitter.com/wYuZijUFAu
— Amit Malviya (@amitmalviya) June 17, 2023
बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने कांग्रेस पार्टी पर लगाया आरोप
तेजस्वी सूर्या ने अमित मालवीय की एफ.आई.आर. पर ट्वीट किया- "अमित मालवीय के खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर राजनीति से प्रेरित है. स्पष्ट है कि राहुल गांधी के खिलाफ उनके कथित बयान के लिए आईपीसी की धारा 153ए और 505(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है. उपरोक्त दोनों धाराएं पी से संबंधित हैं.
The FIR filed against Sri @amitmalviya is politically motivated. Plain and simple.
— Tejasvi Surya (@Tejasvi_Surya) June 28, 2023
Case is registered under 153A and 505(2) of IPC for his alleged statement against Rahul Gandhi.
Both the above sections deals with promoting enmity between groups.
So, what is Rahul Gandhi?… https://t.co/cJ8kK2xHtQ
इससे पहले कर्नाटक सरकार में मंत्री प्रियांक खड़गे ने भी बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और आईटी सेल प्रभारी अमित मालवीय और चंडीगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद के खिलाफ पुलिस में शिकायत की थी.