किसानों को दिखाई थी पिस्तौल! अब निकली पूजा खेडकर की मां की हेकड़ी

FIR On Pooja Khedkar Mother: पिछले कुछ दिनों से सुर्खियां बटोर रहीं ट्रेनी IAS पूजा खेडकर की मां भी अब सुर्खियों में आ गई हैं. कल उनका वीडियो वायरल हुआ था. अब उनपर आर्म एक्ट के तहत एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. इसके साथ ही उनपर पुलिस धारा 323, 504, 506, 143, 147, 148 और 149 के तहत कार्रवाई करेगी. इतना ही नहीं उनकी मां के साथ-साथ उनके पिता और अन्य लोगों पर भी मामला दर्ज किया गया है.

calender

FIR On Pooja Khedkar Mother: महाराष्ट्र की ट्रेनी IAS अधिकारी पूजा खेडकर एक तरफ सुर्खियों में बनी हैं. दूसरी तरफ उनकी मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. बेटी की ट्रोनिंग के बाद अब मां मनोरमा भी फंस गई हैं. इतना ही नहीं पूजा खेडकर की मां और पिता दिलीप खेडकर के साथ-साथ अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. हथियार लहराने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने धारा 323, 504, 506, 143, 147, 148 और 149 के साथ-साथ आर्म्स एक्ट के तहत FIR दर्ज की है.

शनिवार सुबह ही पूजा की मां मनोरमा और पिता दिलीप समेत 7 लोगों के खिलाफ पौड पुलिस स्टेशन में केस दर्ज हुआ है. उनके पिता दिलीप महाराष्ट्र सरकार के सेवानिवृत्त अधिकारी हैं. वहीं उनकी मां सरपंच हैं. बीते रोज उनका एक वीडियो सामने आया था जिसमें वो बाउंसर की मदद से पड़ोसी किसानों की जमीन पर कब्जे के लिए धमका रही थीं. उनके हाथ में पिस्टल थी.

कब का है मामला?

पुलिस ने बताया कि ये मामला अभी का नहीं है. ये पिछले साल 5 जून का है. इसे लेकर उस समय किसानों ने FIR दर्ज कराई थी. हालांक, उस समय शिकायत में पिस्तैल का जिक्र नहीं किया गया था. अब हम फिर से मामले को जांच रहे हैं. ये देखा जाएगा कि उनके पास जो पिस्तैल है वो लाइसेंसी है या गैर लाइसेंसी.

खेडकर परिवार का दावा

वीडियो वायरल होने और ट्रोलिंग के साथ शिकायत होने के बाद जमीन कब्जा मामले में खेडकर परिवार ने भी अपना पक्ष रखा है. उनके अनुसार, उन्होंने जमीन पर कब्जा नहीं किया है. किसानों ने उनकी जमीन पर पहले कब्जा कर लिया था. इसी कारण मनोरमा अपने सिक्योरिटी गार्ड के साथ वहां पहुंची थी और किसानों से बात की थी.  हालांकि, वीडियो में नजर आ रहा है कि वो धमकी दे रही हैं. खैर अब FIR दर्ज हुई है तो देखना होगा क्या कार्रवाई होती है.

First Updated : Saturday, 13 July 2024