Parliament Security Breach: संसद की सुरक्षा में खलल डालने वाले लोगों को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है, लखनऊ का रहने वाला आरोपी सागर शर्मा के घर से एजेंसी को एक डायरी मिली है. जिसमें उसने लिखा कि अब घर से विदा होने का समय आ गया है, कुछ भी कर गुजरने की आग दहक रही है. काश हो सकता कि मैं अपनी परिस्थिति को अपने माता-पिता को बता सकता. लेकिन मेरे लिए यह राह चुनना काफी संघर्ष भरा हो सकता है. पिछले पांच वर्षों से मैंने इस बात की प्रतीक्षा की है कि वो वक्त आएगा. जब मैं अपने कर्तव्य की ओर तेजी से आगे बढूंगा. डायरी में आगे लिखा कि दुनिया में वह व्यक्ति कभी ताकतवर नहीं बन सकता है जो दूसरों से छीनना जानता है. बल्कि ताकतवर वो होता है जो कभी अपने त्याग का भाव रखता है.
अब उसके घर से मिली डायरी के माध्यम से एजेंसी लगातार पड़ताल कर रही है और सागर बेंगलुरु क्यों गया इस बात को जानने में भी लगी हुई है. साथ ही वहां पर वह किन लोगों के संपर्क में आया? तमाम पहुलओं पर बारीकी से पड़ताल करेगी. डीसीपी पश्चिम राहुल राज ने बताया कि सागर की डायरी में लिखी बातों को एजेंसी बारीकी से जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि डायरी में लिखे शब्दों के अनुसार सागर की विरोधी संगठन से भी कुछ नजदीकियां थी.
सागर के घर से मिली डायरी की जानकारी के अनुसार बेंगलुरु और मैसूर जाने की पड़ताल कर रही है. इसके अलावा एक साइबर टीम सागर की फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर अकाउंट की तफ्तीश कर रही है. सागर सोशल साइटों पर काफी एक्टिव रहता था. उसके द्वारा पीएम मोदी के खिलाफ वीडियो और संदेश भी देखे गए हैं. साथ ही उसमें किन-किन लोगों ने कमेंट किया है. इस बात को भी देखा जा रहा है. जांच में देखा गया कि किन लोगों ने क्या कमेंट किए हैं? उनकी पृष्ठभूमि क्या है? उनके अकाउंट कौन-कौन लोग जुड़े हुए हैं. इन तमाम सवालों के जवाब एजेंसी तलाश रही है.
वहीं, मामला को बढ़ता देख लखनऊ पुलिस कमिश्रनेट और एलआइयू सागर शर्मा के बारे में अन्य जानकारी जुटा रही है कि बेंगलुरु और मैसूर में रहने के दौरान उसके व्यवहार में क्या-क्या बदलाव देखा गया. कौन-कौन लोग सागर से मिलने के लिए आया करते थे. समेत बिंदुओं पर जांच की जा रही है. इंटरनेट मीडिया पर सागर ने साल 2015 में एक पेज बनाया था. उस पर इंकलाब लिखा है. इसके साथ ही कुछ कविताएं भी लिखी हैं. सागर ने संसद में जाने से पहले इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट वायरल करके कहा कि जीते या हारे पर कोशिश पूरी करनी है. सागर ने लिखा कि, जीते या हारे पर कोशिश जरूरी है. अब देखना होगा कि यह सफर कितना हसीन होने वाला है. First Updated : Friday, 15 December 2023