Madhya Pradesh: दूध डेयरी में लगी आग, दूसरी मंजिल तक फैली…जिंदा जल गए पति-पत्नी और दो बच्चे
देवास के नयापुरा में एक मकान में भीषण आग में दम घुटने से पति-पत्नी और दो बच्चों की मौत हो गई. यह हादसा शनिवार सुबह करीब 4:30 बजे हुआ था. मकान में ही नीचे के फ्लोर पर डेयरी चलती थी.
मध्य प्रदेश के देवास में शनिवार की सुबह एक मकान में भीषण आग लग गई. शहर के नयापुरा क्षेत्र में मदन सोलंकी नाम के एक शख्स के मकान में आग लग गई. घर से उठते धुएं को देखते ही पड़ोसियों ने इस बात की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही नगर निगम दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने में जुटी हैं.
इस अग्निकांड में चार लोगों की दम घुटने से मौत हो गई है. मकान की पहली मंजिल पर मौजूद दूध की डेयरी में लगी थी, लेकिन देखते ही देखते इस आग ने विकराल रूप ले लिया और दूसरी मंजिल पर पहुंच गई. मृतक परिवार डेयरी की दूसरी मंजिल में रहता था. परिवार में पति-पत्नी और उनके दो बच्चे थे.मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पा लिया है. वहीं, पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
आग लगने से 4 लोगों की मौत
मरने वाले की पहचान दिनेश उनकी पत्नी गायत्री, बेटी इशिका और बेटे चिराग के तौर पर हुई है. दिनेश कारपेंटर का काम करके अपना परिवार का पालन पोषण कर रहा था. परिवार देवास के नयापुरा क्षेत्र में पिछले काफी समय से रह रहा था. रात में पड़ोसियों ने देखा कि डेयरी में आग लग गई है और पूरा मकान धू-धू कर जल रहा है. उन्होंने तुरंत पुलिस को इस बात की सूचना दी. आग लगने की जानकारी होते ही पुलिस और दमकल विभाग की कई टीमें मौके पर पहुंच गई.