कुठआ में आग का कहर: घर में सोते समय लगी आग, 6 की मौत, 3 बेहोश

Fire havoc in Kutha: जम्मू के कठुआ में घर में आग लगने से बड़ा हादसा हुआ है. यहां आग लगने के बाद उठे धुआं से दम घुटने के कारण एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई. हादसे में तीन लोग बेहोश हुए हैं. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

Fire havoc in Kutha: जम्मू के कठुआ में एक बड़ा हादसा हुआ है. यहां एक घर में आग लगने से 6 लोगों की मौत हो गई. सभी की मौत दम घुटने से हुई है. अब तक की जानकारी के अनुसार, घर में 9 लोग सो रहे थे. आग लगने से उठे धुएं में तीन लोग बेहोश हो गए. हादसे की खबर मिलते ही स्थानीय लोग मदद के लिए पहुंचे. इस दौरान, आग में फंसे लोगों को बाहर निकालते हुए एक पड़ोसी युवक भी बेहोश हो गया. यह घटना कठुआ के शिवानगर इलाके में हुई. आग लगने का कारण घर में बिजली का शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.

जम्मू के कठुआ में एक दुखद हादसा हुआ है, जिसमें एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में 2 बच्चे भी शामिल हैं. यह हादसा सुबह करीब 2:30 बजे हुआ. उस समय परिवार के सभी सदस्य सो रहे थे. जब घर में आग लगी, तो आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया. 

इलाज के लिए 10 लोगों को लाया गया

कठुआ के सरकारी मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर ने बताया कि अस्पताल में इलाज के लिए 10 लोगों को लाया गया था, जिनमें से 6 की मौत पहले ही हो चुकी थी. डॉक्टर ने बताया कि इनकी मौत धुएं के कारण दम घुटने से हुई है.

बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी आग

आग लगते ही घर में धुआं फैल गया और लोग घबराकर घर में घुसकर अंदर फंसे लोगों को बाहर निकालने की कोशिश करने लगे. इस दौरान एक पड़ोसी युवक भी घर के अंदर गया, लेकिन वह भी दम घुटने से बेहोश हो गया. आग बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी, जो अचानक तेजी से फैल गई.

हादसे में 6 लोगों की मौत

हादसे में जिन 6 लोगों की मौत हुई, उनकी पहचान 3 साल के आकाश रैना, 4 साल के आद्विक, 15 वर्षीय दानिश भगत, 17 वर्षीय गंगा भगत, 25 वर्षीय बरखा रैना और 81 वर्षीय अवतार कृष्ण के रूप में हुई है. जिन लोगों की हालत बिगड़ी, उन्हें अस्पताल में इलाज दिया जा रहा है और उनकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है.

calender
18 December 2024, 08:32 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो