जम्मू कश्मीर में सेना और आतंकियों के बीच गोलीबारी जारी, तनावपूर्ण माहौल, इलाकों में भारी फोर्स तैनात
उधमपुर-रियासी रेंज के डीआईजी रईस मोहम्मद भट ने बताया कि उधमपुर जिले के रामनगर के मर्ता गांव में सुरक्षा बलों और संदिग्ध आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है. वर्तमान में, मौके पर 2-3 आतंकवादी फंसे हुए हैं. साथ ही गोलीबारी का सिलसिला जारी है.

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में बुधवार को आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. यह मुठभेड़ उस समय हुई जब जम्मू और कश्मीर पुलिस, साथ ही अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने मिलकर एक संयुक्त तलाशी अभियान चलाया था. इसके तहत उन्हें आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी. जैसे ही सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान शुरू किया. आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच भारी गोलीबारी चल रही है.
मर्ता गांव में हो रही मुठभेड़
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह मुठभेड़ रामनगर क्षेत्र के मर्ता गांव में हो रही है. उप महानिरीक्षक (DIG) रेयेस मोहम्मद भट ने बताया कि सुरक्षा बलों की कार्रवाई के दौरान आतंकवादियों से संपर्क स्थापित हुआ, जिससे गोलीबारी शुरू हो गई. उन्होंने कहा कि मुठभेड़ स्थल पर दो से तीन आतंकवादी फंसे हुए हैं और सुरक्षा बलों द्वारा आतंकवादियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी है.
UPDATE | Encounter underway between security forces and suspected terrorists in Marta Village of Ramnagar in Udhampur District. During a search operation by J&K Police and other forces, contact was established with terrorists. 2-3 terrorists trapped. Firing going on: DIG… https://t.co/vhldvXaXSR
— ANI (@ANI) April 9, 2025
आस-पास के इलाकों में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात
सुरक्षा बलों ने इलाके को चारों ओर से घेर लिया है और मुठभेड़ के संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए आसपास के इलाकों में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं. इसके साथ ही पुलिस ने स्थानीय लोगों को घरों से बाहर न निकलने की हिदायत दी है, ताकि किसी प्रकार के खतरे से बचा जा सके. इस ऑपरेशन में सुरक्षा बलों की पूरी कोशिश है कि स्थिति को जल्द से जल्द नियंत्रित किया जा सके.


