अखनूर में सीमा पार से गोलीबारी, 1 जवान घायल

Jammu Kashmir: पाकिस्तान ने एक बार फिर संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन करते हुए जम्मू-कश्मीर के अखनूर में भारतीय चौकियों पर गोलीबारी की जिसमें बीएसएफ का एक जवान घायल हो गया. ये घटना बुधवार को रात करीब 2:25 बजे की है. बीएसएफ के जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की. ये घटना ऐसे समय में हुई है जब जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव होने वाला है.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के अखनूर में पाकिस्तान की तरफ से हुई गोलीबारी में बीएसएफ का एक जवान घायल हो गया. पाकिस्तानी सैनिकों ने बुधवार को यहां सीमा पर संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन करते हुए भारतीय चौकियों पर गोलीबारी की. ये घटना रात करीब 2:25 बजे के लगभग हुई. पाकिस्तान लगातार संघर्ष विराम उल्लंघन कर रहा है.

अधिकारियों ने बताया कि बीएसएफ के जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की. इस हमले में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. उन्होंने बताया कि जवान हाई अलर्ट पर हैं और अंतरराष्ट्रीय सीमा तथा नियंत्रण रेखा पर कड़ी निगरानी रख रहे हैं.

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो