Ayodhya Airport: अयोध्या इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहली फ्लाइट, कैप्टन आशुतोष शेखर करेंगे लैंड

Ayodhya Airport: यह फ्लाइट दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 2 बजकर 40 मिनट पर रवाना होकर 4 बजे अयोध्या पहुंच जाएगी, वहीं फ्लाइट की कमान पायलट कमांड कैप्टन आशुतोष शेखर संभालने वाले हैं.

Rupa Kumari
Edited By: Rupa Kumari

हाइलाइट

  • अयोध्या के एयरपोर्ट का निर्माण 1,450 करोड़ रुपए की लागत से किया गया है.
  • पीएम मोदी आज सुबह 10 बजकर 50 मिनट पर अयोध्या एयरपोर्ट पहुंच जाएंगे.

Ayodhya Airport: राजधानी दिल्ली से अयोध्या एयरपोर्ट पर पहली कॉमर्शियल फ्लाइट आज यानी शनिवार को उतरेगी. इस फ्लाइट की कमान पायलट कमांड कैप्टन आशुतोष शेखर के हाथों है, बताया जा रहा है कि आशुतोष शेखर का पूरा परिवार कई दशकों से अयोध्या के ही निवासी है. मिली सूचना के मुताबिक यह फ्लाइट दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 2 बजकर 40 मिनट पर रवाना होकर 4 बजे अयोध्या पहुंच जाएगी.

अयोध्या की धरती पर पहली पैसेंजर फ्लाइट

आपको बता दें कि इससे पूर्व भी अयोध्या के एयरपोर्ट पर ट्रायल के लिए फ्लाइट उतारे गए हैं. मगर यह पहली ऐसी फ्लाइट होगी जो पैसेंजर लेकर आएगी, हालांकि आशुतोष शेखर के साथ उनके सहयोगी निखिल बक्शी भी फ्लाइट में मौजूद होंगे. 

प्रभु राम ने उताया था अयोध्या में विमान

शास्त्रों में बताया गया है कि, प्रभु श्रीराम ने लंका पर विजय प्राप्त करने के बाद अयोध्या में "पुष्पक विमान" उतारा था. उस वक्त विमान में श्रीराम की सेना और मां जानकी सहित भाई लक्ष्मण भी मौजूद थे. जबकि अब अयोध्या की धरती पर प्रभु राम के भक्तों की टोली आज यानी शनिवार को इंडिगो की सवारी करके राम जन्मभूमी का दर्शन-पूजन करने पहुंचेंगी.  

पीएम नरेंद्र मोदी का अयोध्या दौरा

दरअसल प्रभु राम की प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भगवान राम की नगरी में आज अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के साथ-साथ कई परियोजनाओं का शिलान्यास करने वाले हैं. इसके बावजूद पीएम मोदी रेलवे स्टेशन पर नए भवन का लोकार्पण करके छह वंदे भारत और दो अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने वाले हैं. मिली सूचना के मुताबिक पीएम आज सुबह 10 बजकर 50 मिनट पर अयोध्या एयरपोर्ट पहुंच जाएंगे.

टर्मिनल भवन का क्षेत्रफल 

आपको बता दें कि अयोध्या के एयरपोर्ट का निर्माण 1,450 करोड़ रुपए की लागत से किया गया है. इस हवाई अड्डे का क्षेत्रफल 6,500 वर्गमीटर है, वहीं बताया जा रहा है कि, यह करीबन 10 लाख यात्रियों की सेवा के लिए तैयार किया गया है. जबकि टर्मिनल को प्रभु राम की वास्तुकला से सजाया गया है. 

calender
30 December 2023, 10:06 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो