NDA MPs Meeting: 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी बिगुल बज चुका है. विपक्ष और सत्ता पक्ष दोनों की सक्रियता देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि आगामी लोकसभा का चुनाव काफी दिलचस्प होने वाला है. एक तरफ मजबूत विपक्ष का संदेश देते हुए विपक्षी गणबंधन (INDIA) द्वारा चुनाव के मद्देनजर लगातार अलग-अलग राज्यों में बैठक किया जा रहा है. वहीं अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM MODI) सोमवार (31 जुलाई) को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के सांसदों के साथ बैठक करने जा रहे हैं. इस बैठक में वह आने वाले चुनावों के संबंध में जीत का मंत्र दे सकते हैं. सूत्रों ने इस बैठक की जानकारी रविवार (30 जुलाई) को दी है.
11 दिनों का है एनडीए सांसदों की बैठक का कार्यक्रम
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, 2024 के लोकसभा चुनावों की रणनीति बनाने को लेकर 31 जुलाई से 10 अगस्त के बीच अलग-अलग समूहों में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए के सभी सांसदों की बैठकों की योजना बनाई गई है.
पार्टी सूत्रों के अनुसार, एनडीए के सांसदों के कुल 11 ग्रुप बनाए गए हैं. एक दिन में 2 ग्रुप की बैठकें होनी हैं. पहली बैठक शाम 6:30 बजे से उत्तर प्रदेश के सांसदों के साथ शुरू होंगी. दूसरी बैठक 7:30 बजे से होगी.
अमित शाह और राजनाथ सिंह सहित अन्य नेता रहेंगे मौजूद
पहली बैठक पश्चिम, ब्रज, कानपुर और बुंदेलखंड क्षेत्र के सांसदों के साथ दिल्ली के महाराष्ट्र सदन में शाम 6:30 बजे होगी. इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी नेता संजीव बालियान और बीएल वर्मा मौजूद रहेंगे.
सूत्रों ने यह भी बताया कि अलग-अलग जगहों पर दोनों बैठकें की जाएगी. हर ग्रुप की बैठक में पीएम मोदी जरूर शामिल होंगे. दूसरी बैठक में पश्चिम बंगाल, झारखंड और ओडिशा के सांसद शामिल होंगे, जिसमें बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, धर्मेंद्र प्रधान, शांतनु ठाकुर, बीजेपी नेता बैजयंत पांडा और दिलीप घोष आदि मौजूद रहेंगे. दूसरी बैठक संसद भवन में शाम 7:30 बजे से होगी.
2024 लोकसभा चुनाव के लिए यह अहम बैठक
लोकसभा चुनाव 2024 में करीब 10 महीने का वक्त बाकी है. उससे पहले पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव भी होने हैं. इसलिए ये बैठकें अहम मानी जा रही है. सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, अमित शाह और राजनाथ सिंह के साथ-साथ बीजेपी प्रमुख जेपी नड्डा को एनडीए नेताओं के साथ समन्वय की जिम्मेदारी दी गई है. First Updated : Monday, 31 July 2023