Gaganyaan Test Flight: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) 21 अक्टूबर (शनिवार) को टेस्ट व्हीकल अबार्ट मिशन-1 (TV-D 1) से 'क्रू मॉड्यूल' का परीक्षण करेगा. शनिवार को सुबह आठ बजे श्रीहरिकोटा से पहले मानव गगनयान मिशन को लॉन्च किया जाएगा. इसरो ने इस दिशा में बड़ा कदम बढ़ाते हुए क्रू मॉड्यूल को सही-सलामत उतारने की तैयारी पूरी कर ली है. गगनयान मिशन सुनने में जितना एक्साइटिंग लग रहा है, इसके चैलेंजेस भी उतने ही बड़े है.
गगनयान मिशन का उद्देश्य तीन भारतीय अंतरिक्ष यात्रियों के दल को 7 दिन के लिए 400 किमी अंतरिक्ष की कक्षा में भेजना है. इसके बाद अंतरिक्ष यात्रियों को सुरक्षित पृथ्वी पर वापस लाकर भारत मानव अंतरिक्ष उड़ान क्षमता का प्रदर्शन करना है. इसके साथ ही भारतीय स्पेस एजेंसी अपने महत्वाकांक्षी मानव अंतरिक्ष उड़ान मिशन 'गगनयान' की यात्रा को रफ्तार देगी. गगनयान मिशन के तहत एकल-चरण तरल रॉकेट को लॉन्च किया जाएगा. इसका मकसद गगनयान मिशन के दौरान अंतरिक्ष यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है.
इसरो गगनयान मिशन की पहली टेस्टिंग उड़ान के जरिए परीक्षण में क्रू मॉड्यूल को परखा जाएगा. इसमें क्रू एस्केप प्रणाली भी शामिल है. टेस्टिंग में क्रू मॉड्यूल की उड़ान, उसे वापस पृथ्वी पर उतारने और समुद्र से रिकवर करने की प्रक्रियाएं शामिल है. बता दें कि क्रू मॉड्यूल को बंगाल की खाड़ी में उतारा जाएगा. भारतीय सेना इसे रिकवर करेगी. इसके लिए नेवी का गोताखोर दल बनाया गया है और एक जहाज भी तैयार किया गया है.
क्रू मॉड्यूल 17 किलोमीटर की ऊंचाई पर रॉकेट से अलग हो जाएगा.
श्रीहरिकोटा से लॉन्च होने के बाद क्रू मॉड्यूल 10 किलोमीटर दूर बंगाल की खाड़ी में गिरेगा.
क्रू मॉड्यूल को लॉन्चिंग से लेकर बंगाल की खाड़ी में उतरने के लिए नौ मिनट लगेंगे.
गगनयान मिशन का लाइव प्रसारण शनिवार सुबह 7:30 बजे से इसरो की वेबसाइट http://isro.gov.in पर होगा. इसके अलावा https://facebook.com/ISRO और यूट्यूब लिंक YouTube: https://youtube.com/watch?v=BMig6ZpqrIs और डीडी नेशनल टीवी चैनल पर भी इसका सीधा प्रसारण देख सकते हैं. First Updated : Saturday, 21 October 2023