Maryada Purushottam Shri Ram International Airport: श्रीराम की नगरी अयोध्या के मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को जल्द ही देश के अलग-अलग शहरों से जोड़ दिया जाएगा. इस योजना के तहत शुरुआती दौर में देश के पांच बड़े शहरों से अयोध्या के लिए उड़ानें शुरू किए जाने की तैयारी चल रही है. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा लगातार अयोध्या के हवाई अड्डे को जल्द से जल्द शुरू किए जाने को लेकर मॉनिटरिंग किया जा रहा है. शुक्रवार को अयोध्या एयरपोर्ट के संबंध में एक महत्वपूर्ण बैठक को लेकर एयरपोर्ट अथॉरिटी और नागरिक उड्डयन मंत्रालय के अधिकारियों की एक बैठक भी हुई.
दो महीने के भीतर उड़ानें शुरू करने की योजना
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के अयोध्या में भगवान राम के नाम पर बन रहे मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल और रनवे के काम को अंतिम रूप में दिया जा रहा है. अधिकारियों ने बताया कि जिस रफ्तार से एयरपोर्ट पर काम चल रहा है उससे यही अनुमान लगाया जा रहा है कि अगले दो महीने के अंदर इस हवाई अड्डे से उड़ानें शूरू कर दी जाएगी. शुरुआती चरण में देश के पांच बड़े शहरों से अयोध्या को सीधे तौर पर जोड़ने का योजना है. जिसमें दिल्ली, मुंबई, बंगलूरू, हैदराबाद और चेन्नई का नाम शामिल हैं. एयरपोर्ट अथॉरिटी से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि अयोध्या में शुरुआती चरण में इंडिगो, एयर इंडिया और स्पाइसजेट के अलावा विस्तारा की फ्लाइट को शुरू किए जाने की तैयारी चल रही है.
अंतिम चरण में चल रहा है टर्मिनल काम
नागरिक उड्डयन मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि जैसे ही अयोध्या के एयरपोर्ट का रनवे और टर्मिनल का काम पूरा हो जाएगा, उसके तुरंत बाद डीजीसीए से अनुमति लेकर उड़ानों को संचालित कर दिया जाएगा. शुक्रवार को बैठक के बाद अयोध्या के एयरपोर्ट पर काम में तेजी लाने के दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं. एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, टर्मिनल का काम अंतिम चरण में चल रहा है.
नवंबर में शूरू हो सकती है पहली उड़ान
दरअसल, योजना के अनुसार अयोध्या में राम मंदिर के शुभारंभ से पहले ही एयरपोर्ट और यहां के रेलवे स्टेशन को शूरू करना है. ताकि देश और दुनिया भर से आने वाले लोगों के लिए यहां पहुंचने में किसी तरह की कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़े. मंत्रालय से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि नवंबर महीने में अयोध्या से पहली उड़ान शुरू हो सकती है. अक्टूबर में ही अयोध्या से उड़ान के लिए डीजीसीए से मंजूरी भी मिलेगी और उसी के साथ एयरलाइंस को अनुमति भी मिलेगी. First Updated : Friday, 08 September 2023