Flood in Delhi: कश्मीरी गेट, यमुना बैंक, ITO और लाल किला बाढ़ का शिकार, तस्वीरों और वीडियो में देखें इन जगहों का हाल

Flood in Delhi : दिल्ली के कश्मीरी  गेट  ITO और लाल किला का पिछला कुछ हिस्सा सहित यमुना बैंक मेट्रो स्टेशन से लेकर सिविल लाइन्स जगहों पर चारों तरफ सिर्फ पानी ही पानी दिखाई दे रहा है. हर जगह जलभराव के कारण तीनों वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बंद कर दिए गए हैं साथ बाढ़ प्रभावित सभी इलाकों में स्कूल भी बंद कर दिए गए हैं.

Deeksha Parmar
Deeksha Parmar

Havoc of Rain in Delhi: देश में इस समय बारिश का कहर उफान पर है पहाड़ों में मूसलाधार बारिश होने के कारण नदियां उफान पर है जिसका असर अब देश की राजधानी दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में भी देखने को मिल रहा है. राजधानी दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर 45 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है और हर घंटे पर एक नया आंकड़ा दर्ज कर रहा है. यमुना नदी का खतरे का निशान 205.53 मीटर है जबकि इस समय यमुना नदी 208.52 मीटर पर बह रही है. हालत इतना खराब है कि  हर जगह अब सिर्फ पानी ही पानी दिखाई दे रहा है. इतना ही नहीं बल्कि बाढ़ का पानी अब सिएम आवास के करीब पहुंच गया है.

राजधानी दिल्ली का हाल-

लाल किला का पिछला कुछ हिस्सा, कश्मीरी गेट और  ITO के साथ-साथ यमुना बैंक मेट्रो स्टेशन से लेकर सिविल लाइन्स आदि जगहों पर बाढ़ का पानी पहुंच गया है. पूरा दिल्ली जलमग्न हो गया है. जिसके चलते दिल्ली के तीनों वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बंद कर दिए गए हैं और बाढ़ से प्रभावित इलाकों के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल भी बंद कर दिए गए हैं. बाढ़ की स्थित को देखते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने बिना काम के लोगों को घर से न निकलने की अपील की है.

जलभराव के कारण रोड जाम, देखें वीडियो-

राजधानी दिल्ली के कई शहरों के विभिन्न हिस्सों में जलभराव के बाद ट्रैफिक डायवर्जन के कारण आज सराय काले खां इलाके में भारी ट्रैफिक जाम देखा गया.

यमुना नदी उफान पर होने के कारण पुराना किला के आसपास के निचले इलाकों में बाढ़ आ गई और शहर के कुछ आवासीय इलाकों में पानी भर गया. नीचें देखें वीडियो

दिल्ली के चंदगी राम अखाड़ा चौक इलाके में भीषण बाढ़ का मंजर. यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने से शहर के कई इलाके  बाढ़ जैसी स्थिति से लोग जूझ रहे हैं.



 

calender
13 July 2023, 01:34 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!