बिहार में बाढ़ की स्थिति, 17 जिलों में हालत खराब, राजस्थान में तापमान करीब 40º पहुंचा

Weather Update: देशभर में बारिश का दौर जारी है, हर जगह लोगों को भारी बारिश का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग ने अक्टूबर में भी भारी बारिश की चेतावनी दी है. मौसम विभाग ने 6 अक्टूबर को कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में बारिश का दौर खत्म हो गया है.

calender

Weather Update: देशभर में कई जगह भारी बारिश हो रही है, ऐसे में लगातार बारिश और बाढ़ आने की वजह से कई जगह सड़कें बंद हो गई हैं जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग ने गुरुवार को देश के नॉर्थईस्ट राज्यों अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम, नागालैंड, त्रिपुरा में भारी बारिश की संभावना जताई है, इनके अलावा पश्चिम बंगाल, सिक्किम, तमिलनाडु और केरल में भी बारिश हो सकती है. 

देश के अधिकतर राज्यों से मानसून विदा ले चुका है. मौसम विभाग के मुताबिक, शुक्रवार को बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर बनने की संभावना है, जिससे पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड सहित कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना है. IMD ने 16 राज्यों में बारिश का अनुमान जताया है. पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के तटों पर 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी.

बिहार में बाढ़ 

नेपाल में बारिश के कारण बिहार और उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. बिहार में 17 जिलों की 14.62 लाख आबादी बाढ़ से प्रभावित है. बिहार के आपदा प्रबंधन विभाग ने बताया कि सितंबर महीने में दो बार बाढ़ बिहार में बाढ़ आई थी. इससे 30 जिलों के 45 लाख लोग प्रभावित हुए.उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में भी राप्ती और रोहिन नदियां उफान पर हैं. 29 गांव बाढ़ के पानी में डूब चुके हैं. रेस्क्यू के लिए 85 नावें तैनात की गई हैं.गोरखपुर में इस साल पांच बार बाढ़ आई है.यहां हर साल एक ही बार बाढ़ आती थी। इसका मुख्य कारण नेपाल में हुई बारिश को ही माना जा रहा है.

मध्य प्रदेश में तापमान तेज

मध्य प्रदेश में तेज गर्मी का दौर शुरू हो गया है, ग्वालियर और खजुराहो में तापमान 36 डिग्री के पार हो गया है. वहीं, भोपाल, गुना, दमोह, रीवा, सतना-टीकमगढ़ में भी पारा 35 डिग्री से ज्यादा रिकॉर्ड किया गया है. राजस्थान के गंगानगर में शुक्रवार को दिन में तापमान 39.9 डिग्री तक पहुंचा. जयपुर में 36.2 डिग्री और चूरू में 38.3 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. हालांकि, रात के तापमान में गिरावट देखी गई.

महाराष्ट्र के मराठवाड़ा में बारिश-बाढ़

सितंबर में भारी बारिश के कारण महाराष्ट्र के नांदेड़ में 812 करोड़ रुपए की फसल नष्ट हो गई. राज्य के मराठवाड़ा क्षेत्र में आठ जिले शामिल हैं, जिनमें छत्रपति संभाजीनगर, नांदेड़, लातूर, परभणी, जालना, बीड, धाराशिव और हिंगोली शामिल हैं. यहां के 9,83,915 किसानों की 5.96 लाख हेक्टेयर पर बोई फसल बर्बाद हुई है। इस नुकसान की भरपाई के लिए 812.38 करोड़ रुपए की मांग राज्य सरकार से की गई है. First Updated : Sunday, 06 October 2024