Weather: उत्तर भारत में कोहरे और कड़ाके की ठंड ने मचाई तबाही, 17 लोगों की सड़क हादसे में गई जान

Weather: घने कोहरे की वजह से उत्तर प्रदेश से लेकर राजस्थान और पंजाब में सड़क हादसे में 17 लोगों की मौत की खबर मिल रही है, साथ ही 46 लोग घायल बताए जा रहे हैं.

Rupa Kumari
Edited By: Rupa Kumari

हाइलाइट

  • अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुबह 6 बजे से दोपहर के 12 बजे तक दृश्यता 50 मीटर से कम बताई गई है.
  • घने कोहरे के कारण सड़क हादसों में बढ़ोतरी हो रही है, वहीं यूपी में अकेले 12 लोगों की मौत हो चुकी है.

Weather: देश के अधिकतर भागों में कड़ाके की ठंड के साथ घने कोहरे ने अपनी दस्तक देनी शुरू कर दी है. मगर इसका सबसे अधिक असर उत्तर और मध्य भारत के इलाकों में पड़ा है. जबकि बढ़ती ठंड ने आम लोगों के जीवन में असर डालना शुरू कर दिया है. बीते मंगलवार और बुधवार तक उत्तर प्रदेश से लेकर राजस्थान और पंजाब में सड़क हादसे में 17 लोगों की जान चली गई है. वहीं 46 लोगों के घायल होने की खबर है. इतना ही नहीं दिल्ली हवाई अड्डे पर घने कोहरे की वजह से 12 उड़ानें डायवर्ट करनी पड़ीं है.

मौसम विभाग की रिपोर्ट

मौसम विभाग ने अपने उपग्रह से एक तस्वीर साझा की हैं, जिसमें पूरे उत्तर भारत में घने कोहरे की परत देखने को मिल रही है. वहीं बीते दिन यानि बुधवार को सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर ली गई तस्वीरों में पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान पंजाब, हरियाणा में घना कोहरा देखा गया है.

जबकि मौसम विभाग ने साफ तौर पर कहा है कि, अभी 3-4 दिन तक इससे राहत नहीं मिलने वाली है. वहीं बीते दिन के आंकड़ों के अनुसार पंजाब के अमृतसर में पारा शून्य दर्ज किया गया है. बता दें कि, लखनऊ और प्रयागराज, यूपी के बरेली में दृश्यता 25 से 25 मीटर रही, इसके साथ ही राजस्थान, वाराणसी दिल्ली के सफदरजंग में 50 से 50 मीटर दृश्यता देखी गई.

यूपी में 12 लोगों की मौत

मौसम खराब होने की वजह से कोहरे के कारण सुबह के वक्त यात्रा करना जानलेवा साबित हो रहा है. घने कोहरे के कारण सड़क हादसों में बढ़ोतरी हो रही है, वहीं उत्तर प्रदेश में अकेले 12 लोगों की मौत हो चुकी है. साथ ही राजस्थान में तीन और पंजाब में दो पुलिसकर्मियों की जान चली गई है.

पिता-पुत्र की गई जान

लखनऊ से आगरा एक्सप्रेसवे पर ट्रक से बाइक की जोरदार टक्कर हो गई है, जिसमें पिता- पुत्र की एक साथ मौत हो गई है. जबकि एक कंटेनर से स्लीपर बस की टक्कर के उपरांत दो बसों और दो कारों की टक्कर में एक महिला यात्री ने अपनी जान गवां दी है. वहीं 25 जख्मी बताए जा रहे हैं, बागपत में कोहरे के कारण एक्सप्रेसवे पर ट्रैवलर ट्रक में घुस गई है. इस हादसे में दो महिलाओं की जान गई है. साथ ही मेरठ में स्कूटर पर सवार बीजेपी के महानगर महामंत्री राजकुमार सोनकर को एक वाहन ने टक्कर मार दी, जिसके बाद उनकी मौत हो गई है.

इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा

दिल्ली इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुबह 6 बजे से दोपहर के 12 बजे तक दृश्यता 50 मीटर से कम बताई गई है. जिसके कारण बीते बुधवार की सुबह रास्ते न दिखाई देने से 12 उड़ानों को डायवर्ट किया गया हैं.

Topics

calender
28 December 2023, 07:55 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag