राष्ट्रपति भवन में पहली बार होगी शादी...CRPF की असिस्टेंट कमांडेंट पूनम गुप्ता बनेंगी दुल्हन, राष्ट्रपति मुर्मू ने क्यों लिया यह फैसला?
पूनम गुप्ता कुछ समय से राष्ट्रपति भवन में पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर (PSO) के पद पर रहते हुए महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की सुरक्षा में पदस्थ हैं. जम्मू-कश्मीर में सेवाएं दे रहे असिस्टेंट कमांडेंट अविनाश कुमार के साथ पूनम परिणय बंधन में बंधेंगी. उनका विवाह 12 फरवरी को समारोहपूर्वक संपन्न होगा.

मध्यप्रदेश की लड़की और कश्मीर का लड़का 12 फरवरी को 7 फेरों के बाद हमेशा के लिए एक दूजे के हो जाएंगे. इस समय हर जगह इस जोड़े की शादी की चर्चा चल रही है. ये शादी इतनी ख़ास क्यों है ये जानकार आप भी हैरान हो जाएंगे. दरअसल ये शादी राष्ट्रपति भवन में होने वाली है जिसमें मुख्य अतिथि खुद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू होंगी. इनके अलावा इस वेडिंग में कई वीवीआईपी गेस्ट शिरकत करेंगे. शिवपुरी की पूनम गुप्ता और जम्मू-कश्मीर के अवनीश कुमार को राष्ट्रपति भवन में शादी करने का मौका मिला है.
दरअसल, पूनम गुप्ता कुछ समय से राष्ट्रपति भवन में पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर (PSO) के पद पर रहते हुए महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की सुरक्षा में पदस्थ हैं. जम्मू-कश्मीर में सेवाएं दे रहे असिस्टेंट कमांडेंट अविनाश कुमार के साथ पूनम परिणय बंधन में बंधेंगी. उनका विवाह 12 फरवरी को समारोहपूर्वक संपन्न होगा. असिस्टेंट कमांडेंट पूनम के पिता शिवपुरी की श्रीराम कॉलोनी में रहते हैं. वे नवोदय विद्यालय मगरौनी में कार्यालय अधीक्षक के पद पर कार्यरत हैं.
पूनम के व्यवहार ने जीता राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का दिल
पूनम के सौम्य व्यवहार और मृदुल वाणी व कर्तव्य निष्ठा से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू प्रभावित हैं. जब उन्हें पूनम का रिश्ता पक्का होने की जानकारी मिली तो उन्होंने विवाह राष्ट्रपति भवन के मदर टेरेसा क्राउन परिसर से करने का निश्चय कर लिया. अब गिने चुने अतिथियों की मौजूदगी में यह विवाह संपन्न होगा.
गणतंत्र दिवस परेड में महिला टुकड़ी का नेतृत्व किया
असिस्टेंट कमांडेंट पूनम गुप्ता ने वर्ष 2023 में गणतंत्र दिवस परेड में उन्होंने सीआरपीएफ की महिला टुकड़ी का नेतृत्व किया. पूनम गुप्ता गणित में स्नातक और अंग्रेजी साहित्य में पोस्ट ग्रेजुएट किया है. उन्होंने जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर से बीएड भी किया. वे जवाहर नवोदय विद्यालय, श्योपुर की पूर्व छात्रा हैं. पूनम ने यूपीएससी सीएपीएफ परीक्षा-2018 में 81वीं रैंक हासिल की और सीआरपीएफ में असिस्टेंट कमांडेंट बनीं.
परिवार में खुशी की लहर
वहीं, इस उपलब्धि पर परिवार के लोगों में खुशी की लहर है. खबर सुनकर घर के बाहर मीडिया का भी जमावड़ा लग रहा है. लेकिन सुरक्षा कारणों की वजह से परिवार के लोग बहुत ज्यादा जानकारी नहीं दे रहे हैं. सीआरपीएफ में चयन के बाद पूनम परिवार के साथ काफी खुश दिख रही थी, उसकी तस्वीरें भी आई हैं.