'जिंदगी खटाखट नहीं है' जिनेवासे विदेश मंत्री ने राहुल पर कसा तंज, कहा- यहां कड़ी मेहनत की जरूरत'

विदेश मंत्री एस जयशंकर इन दिनों जिनेवा के दौरे पर हैं. इस दौरान एस जयशंकर ने कहा कि जब तक हम ह्यूमन रिसोर्स डेवलप नहीं करते हैं तब तक कड़ी मेहनत करनी होती है. एस जयशंकर ने ये बयान राहुल गांधी की खटाखट वाले बयान को लेकर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि जिंदगी कड़ी मेहनत है जीवन परिश्रम है इसलिए जीवन खटाखट नहीं है.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

S Jaishankar on Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हाल ही संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में वादा किया था कि अगर उनकी पार्टी जीतती है तो वह देश के हर गरीब परिवार की एक महिला के खाते में एक लाख रुपए हस्तांतरित करेगी. उन्होंने ये भी कहा था कि ये रुपये खटाखट यानी तुरंत ट्रांसफर होंगे. अब जयशंकर ने उनके इस बयान को लेकर कटाक्ष किया है. उन्होंने कहा कि जिंदगी खटाखट नहीं है.

विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए जयशंकर कहा कि जीवन 'खटाखट' (कोई आसान काम) नहीं है, बल्कि इसके लिए कड़ी मेहनत और लगन की जरूरत होती है. उन्होंने आगे कहा, 'जिसने भी नौकरी की है और उस पर मेहनत की है, वह इसे जानता है. इसलिए मेरा आपके लिए यही संदेश है कि हमें इसके लिए कड़ी मेहनत करनी होगी.

जिनेवा से विदेश मंत्री ने राहुल पर कसा तंज

जयशंकर ने कहा, 'और ऐसे लोग भी हैं जो कहते हैं कि हम ऐसा करने में असमर्थ हैं. हमें इसका प्रयास भी नहीं करना चाहिए. क्या आप वास्तव में विनिर्माण के बिना दुनिया में एक प्रमुख शक्ति हो सकते हैं. क्योंकि एक प्रमुख शक्ति को प्रौद्योगिकी की आवश्यकता होती है. कोई भी विनिर्माण विकसित किए बिना प्रौद्योगिकी विकसित नहीं कर सकता है.

क्या है खटाखट वाला बयान

एस जयशंकर ने ये बया राहुल गांधी के बयान पर तंज कसते हुए दिया. बता दें कि राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव के दौरान बार-बार 'खटाखट' शब्द का इस्तेमाल किया था और वादा किया था कि अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो महिलाओं के खातों में तेजी से पैसे ट्रांसफर किए जाएंगे. राहुल गांधी की 'खटाखट' वाली लाइन सोशल मीडिया पर ट्रेंड बन गई थी.

calender
14 September 2024, 11:43 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो