S Jaishankar on Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हाल ही संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में वादा किया था कि अगर उनकी पार्टी जीतती है तो वह देश के हर गरीब परिवार की एक महिला के खाते में एक लाख रुपए हस्तांतरित करेगी. उन्होंने ये भी कहा था कि ये रुपये खटाखट यानी तुरंत ट्रांसफर होंगे. अब जयशंकर ने उनके इस बयान को लेकर कटाक्ष किया है. उन्होंने कहा कि जिंदगी खटाखट नहीं है.
विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए जयशंकर कहा कि जीवन 'खटाखट' (कोई आसान काम) नहीं है, बल्कि इसके लिए कड़ी मेहनत और लगन की जरूरत होती है. उन्होंने आगे कहा, 'जिसने भी नौकरी की है और उस पर मेहनत की है, वह इसे जानता है. इसलिए मेरा आपके लिए यही संदेश है कि हमें इसके लिए कड़ी मेहनत करनी होगी.
जयशंकर ने कहा, 'और ऐसे लोग भी हैं जो कहते हैं कि हम ऐसा करने में असमर्थ हैं. हमें इसका प्रयास भी नहीं करना चाहिए. क्या आप वास्तव में विनिर्माण के बिना दुनिया में एक प्रमुख शक्ति हो सकते हैं. क्योंकि एक प्रमुख शक्ति को प्रौद्योगिकी की आवश्यकता होती है. कोई भी विनिर्माण विकसित किए बिना प्रौद्योगिकी विकसित नहीं कर सकता है.
एस जयशंकर ने ये बया राहुल गांधी के बयान पर तंज कसते हुए दिया. बता दें कि राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव के दौरान बार-बार 'खटाखट' शब्द का इस्तेमाल किया था और वादा किया था कि अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो महिलाओं के खातों में तेजी से पैसे ट्रांसफर किए जाएंगे. राहुल गांधी की 'खटाखट' वाली लाइन सोशल मीडिया पर ट्रेंड बन गई थी.