अमेरिका जाएंगे विदेश मंत्री एस जयशंकर, डोनाल्ड ट्रंप के शपथग्रहण समारोह में होंगे शामिल

विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ट्रंप-वैंस उद्घाटन समिति के निमंत्रण पर विदेश मंत्री (ईएएम) डॉ. एस जयशंकर संयुक्त राज्य अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड जे. ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत सरकार का प्रतिनिधित्व करेंगे.

calender

विदेश मंत्री एस जयशंकर अमेरिका का दौरा करेंगे. वह 20 जनवरी को डोनाल्ड ट्रंप के शपथग्रहण समारोह में शामिल होंगे. विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, "ट्रंप-वैंस उद्घाटन समिति के निमंत्रण पर विदेश मंत्री (ईएएम) डॉ. एस जयशंकर संयुक्त राज्य अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड जे. ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत सरकार का प्रतिनिधित्व करेंगे."

मंत्रालय ने अपने बयान में आगे कहा गया है कि इस यात्रा के दौरान जयशंकर नए अमेरिकी प्रशासन के सदस्यों के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण हस्तियों से भी मुलाकात करेंगे, जो शपथ ग्रहण के लिए अमेरिका में होंगे.

ट्रंप-वैंस उद्घाटन समिति ने शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए भारत सरकार को निमंत्रण दिया है. इसमें भारत सरकार का प्रतिनिधित्व एस जयशंकर करेंगे. यह जानकारी रविवार को मंत्रालय ने दी है. इस दौरान वो ट्रंप प्रशासन से भी मुलाकात कर सकते हैं. 

ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह

20 जनवरी को होने वाला यह समारोह वाशिंगटन DC में आयोजित किया जाएगा और जो बाइडेन से ट्रंप तक सत्ता के शांतिपूर्ण हस्तांतरण को चिह्नित करेगा. ट्रंप पहले राष्ट्रपति हैं, जो गैर-लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए व्हाइट हाउस में लौट रहे हैं. ट्रंप से पहले उप राष्ट्रपति JD वैंस शपथ लेंगे. शपथ समारोह के बाद डोनाल्ड ट्रंप वासिंगटन की सड़क परेड करेंगे और जनता का अभिवादन स्वीकार करेंगे.

ये दिन मार्टिन लूथर किंग जूनियर डे के साथ पड़ रहा है. इस दिन अमेरिका में  राष्ट्रीय अवकाश रहेगा. 1997 के बाद यह पहली बार है जब उद्घाटन इस महत्वपूर्ण तिथि के साथ हो रहा है. इस बार  डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग, इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू, अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर मिलेई शामिल हो सकते हैं. 

दिसंबर में जयशंकर ने किया था अमेरिकी दौरा

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने दिसंबर के आखिरी हफ्ते में अमेरिका का दौरा किया था, जहां उन्होंने कई उच्चस्तरीय बैठकों में हिस्सा लिया था. इस दौरान जयशंकर ने अमेरिकी प्रशासन के अधिकारियों के साथ रणनीतिक, आर्थिक, और रक्षा सहयोग पर चर्चा की. उन्होंने ट्रंप की टीम के कई लोगों से भी मुलाकात की थी जिसमें अमेरिका के अगले NSA भी थे.

  First Updated : Sunday, 12 January 2025