विदेश मंत्री एस जयशंकर पाकिस्तान का करेंगे दौरा, SCO समिट की बैठक में लेंगे हिस्सा

S Jaishankar Pakistan Visit: विदेश मंत्री एस जयशंकर पाकिस्तान के दौरे पर जाने वाले हैं. विदेश मंत्रालय ने आज एक घोषणा करते हुए बताया कि विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन के लिए पाकिस्तान जाने वाले भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे.

JBT Desk
JBT Desk

S Jaishankar Pakistan Visit: विदेश मंत्रालय ने आज यानी शुक्रवार को एक  घोषणा करते हुए बताया कि विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन के लिए पाकिस्तान जाने वाले भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे. विदेश मंत्रालय केप्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक प्रेस ब्रीफिंग को संबोधित करते हुए ये जानकारी दी.  उन्होंने कहा, 'विदेश मंत्री जयशंकर 15 और 16 अक्टूबर को इस्लामाबाद में होने वाले एससीओ शिखर सम्मेलन के लिए पाकिस्तान जाने वाले प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे.'

मीडिया रिपोर्ट  के अनुसार, पाकिस्तान के पास शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के काउंसिल ऑफ हेड्स ऑफ गवर्नमेंट (CHG) की अध्यक्षता है, जो समय-समय पर बदलती रहती है. अपने कार्यकाल के दौरान, पाकिस्तान अक्टूबर में दो दिवसीय एससीओ हेड्स ऑफ गवर्नमेंट मीटिंग की मेजबानी करेगा.  इससे पहले, अगस्त में, पाकिस्तान ने भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस बैठक के लिए आमंत्रित किया था. 

'पाकिस्तान ने भारत को भेजा न्योता'

पाकिस्तान के विदेश कार्यालय की प्रवक्ता मुमताज ज़हरा बलूच ने बताया कि 15-16 अक्टूबर को होने वाली बैठक में भाग लेने के लिए सभी सदस्य देशों के प्रमुखों को निमंत्रण भेजा गया है, जिसमें भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम भी शामिल है. उन्होंने कहा कि कुछ देशों ने पहले ही अपनी भागीदारी की पुष्टि की है, जिसकी जानकारी उचित समय पर दी जाएगी. 

समिट से पहले सीनियर अधिकारियों के बीच होंगी बैठकें

इस्लामाबाद में होने वाले इस समिट से पहले मंत्रिस्तरीय और वरिष्ठ अधिकारियों की कई दौर की बैठकें आयोजित की जाएंगी, जो एससीओ सदस्य देशों के बीच वित्तीय, आर्थिक, सामाजिक-सांस्कृतिक और मानवीय सहयोग पर केंद्रित होंगी. एससीओ में भारत, चीन, रूस, पाकिस्तान, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान शामिल हैं. 

पिछले साल भारत ने SCO की थी मेजबानी

भारत ने पिछले साल वर्चुअल मोड में आयोजित एससीओ शिखर सम्मेलन की मेजबानी की थी, जिसमें पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने ऑनलाइन भाग लिया था. इसके अलावा, पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी मई 2023 में गोवा में एससीओ विदेश मंत्रियों की परिषद की बैठक में भाग लेने के लिए भारत आए थे, और वह लगभग 12 वर्षों में भारत का दौरा करने वाले पहले पाकिस्तानी विदेश मंत्री थे.

भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण संबंधों का लंबा इतिहास रहा है, जिसका मुख्य कारण कश्मीर मुद्दा और सीमा पार आतंकवाद है. भारत ने हमेशा कहा है कि वह पाकिस्तान के साथ सामान्य पड़ोसी संबंध चाहता है. 

calender
04 October 2024, 05:17 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो