Forever miss Teen India 2023: देशभर की मॉडल्स ने एक ही मंच पर दिखाया अपना जलवा, विजेयताओं के सिर पर सजा ताज
Forever miss Teen India 2023: अपनी कातिलाना अदाओं और खूबसूरत अंदाज से मॉडल्स ने सभी का दिल जीत लिया, मॉडल्स की फुल ऑन कॉन्फिडेंस (Full on Confidence) के साथ रैंप पर कैटवॉक किया.
Forever miss Teen India 2023: जयपुर के एक होटल मोरियल में 'नेशनल लेवल ब्यूटी पेजेंट फॉरएवर मिस, मिसेज एंड टीन इंडिया 2023' सीजन - 3 का सफलापूर्वक समापन हो गया. जिसमें देशभर की 100 से भी ज्यादा मिस एंड मिसेज व टीन कैटेगरी की Modals शामिल रहीं और इस फैशन शो में भाग लेकर अपने टैलेंट और कॉन्फिडेंस लेवल के साथ मंच पर शोकेस भी किया.
अपनी कातिलाना अदाओं और खूबसूरत अंदाज से मॉडल्स ने सभी का दिल जीत लिया, मॉडल्स की फुल ऑन कॉन्फिडेंस (Full on Confidence) के साथ रैंप पर कैटवॉक किया. वहीं साथ ही अपने सपने को हकीकत में बदलते हुए भी देखा. ट्रेंडिंग कपड़ो और प्यारी सी मुस्कान के साथ सभी मॉडल्स ऐसी लग रही थी मानों जैसे चांद से कोई परी उतर कर आईं हों.
इन राज्यों व शहरों में मॉडल्स ने किया पार्टिसिपेट -
इस इवेंट के आयोजक राजेश अग्रवाल (एस्ट्रो राज) ने जानकारी देते हुए बताया कि इस क्राउनिंग सेरेमनी में जयपुर के अलावा दूर - दूर से करीब 3000 मॉडल्स ने भाग लिया है जिसमें - दिल्ली , NCR, Punjab , महाराष्ट्र , बिहार, गुजरात, वेस्ट बंगाल, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, असम, मणिपुर, तमिलनाडु, कर्नाटक और हरियाणा सहित कई राज्यों व शहरों के नाम शामिल हैं.
यह है विजेयता -
* मिस महाराष्ट्र - वैष्णवी साली
* मिस उत्तर प्रदेश - तनिष्का दीक्षित
* मिस टीन गोवा - पलक सिंह
* मिस टीन उड़ीसा - देवीजा
* मिसेज असम - रेखा
* मिसेज वेस्ट बंगाल - पीयू राउत सहित और भी कई मॉडल्स शामिल रहीं जिनकी काफी भव्य तरीके से क्राउनिंग की गई.
मॉडल्स का एज ग्रुप मिस कैटेगरी उम्र -
बता दें कि कैटेगरी के अनुसार मॉडल्स की आयु सीमा निर्धारित की गई थी. जो उस हिसाब से भाग ले सकती थीं. जैसे -
* 'मॉडल्स का एज ग्रुप मिस कैटेगरी' में - मॉडल्स की - 19 से 30 वर्ष
* मिसेज में - 20 से 35 और 36 से 50 वर्ष
* तो वहीं टीन कैटेगरी में - 11 से लेकर 18 वर्ष तक तय की गई .