हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कोरोना पॉजिटिव

एक बार फिर से कोरोना वायरस ने तहलका मचा दिया है। हिमाचल प्रदेश में कोरोना सक्रिय मरीजों का आंकड़ा 1,905 पार हो गया है। मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।

calender

एक बार फिर से कोरोना वायरस ने तहलका मचा दिया है। हिमाचल प्रदेश में कोरोना सक्रिय मरीजों का आंकड़ा 1,905 पार हो गया है। मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पूर्व सीएम होम आइसोलेट हो गए हैं। उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी।

उन्होंने ट्वीट का बताया महामहिम राष्ट्रपति के शिमला दौरे को लेकर तय प्रोटोकॉल के अनुसार मैंने अपना कोविड टेस्ट करवाया जिसमें मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। हालाँकि मैं पूर्ण रूप से स्वस्थ हूँ और मैंने ख़ुद को आइसोलेट कर लिया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में कोविड संक्रमण के 7,633 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद कोरोना के एक्टिव केस की संख्या अब बढ़कर 61,233 हो गई है। देश में कोविड मामलों की संख्या 4.47 करोड़ (4,48,34,859) दर्ज की गई है। बता दें कि पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना से 6,702 मरीज ठीक हुए हैं।

कई राज्यों में कोरोना से बचने के लिए लोगों को सार्वजनिक स्थलों पर मास्क पहन कर जाने को कहा गया है। वहीं हरियाणा, महाराष्ट्र सहित कई राज्यों में कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया गया है। First Updated : Tuesday, 18 April 2023