BS Yediyurappa: कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री पर लगा POCSO, मदद मांगने आई थी नाबालिग

BS Yediyurappa: बेंगलुरु की सदाशिवनगर पुलिस ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के खिलाफ POCSO एक्ट के तहत यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज किया है.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

हाइलाइट

  • बीएस येदियुरप्पा पर यौन उत्पीड़न का आरोप
  • बेंगलुरु की सदाशिवनगर पुलिस ने किया मामला दर्ज

BS Yediyurappa: कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता बीएस येदियुरप्पा पर POCSO (यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण) अधिनियम की एक धारा के तहत यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया गया है. इंडिया टुडे के मुताबिक, 17 वर्षीय लड़की की मां की शिकायत के आधार पर बेंगलुरु की सदाशिवनगर पुलिस ने मामला दर्ज किया था. पुलिस सूत्रों के अनुसार, कथित यौन उत्पीड़न 2 फरवरी को हुआ जब मां और बेटी धोखाधड़ी के एक मामले में मदद मांगने के लिए येदियुरप्पा के पास गईं. 

येदियुरप्पा पर लगा POCSO 

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता बीएस येदियुरप्पा पर नाबालिग के साथ यौन उत्पीड़न का आरोप लगा है. जानकारी के मुताबिक, नाबालिग की मां की शिकायत पर आधार पर बेंगलुरु की सदाशिवनगर पुलिस ने केस दर्ज किया था. सूत्रों ने बताया कि कथित यौन उत्पीड़न 2 फरवरी को हु. इस दौरान मां और बेटी धोखाधड़ी के एक मामले में मदद मांगने के लिए येदियुरप्पा के पास आईं थी. 

कौन हैं येदियुरप्पा 

येदियुरप्पा ने 2008 और 2011 के बीच, मई 2018 में थोड़े समय के लिए और फिर जुलाई 2019 से 2021 तक कर्नाटक के मुख्यमंत्री के रूप में काम किया. 2021 में उनका इस्तीफा हफ्तों की अटकलों और अनिश्चितता के बाद आया था. अपने फैसले की घोषणा करते वक्त, येदियुरप्पा मंच पर रोने लगे थे, इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य के लोगों ने सरकार पर विश्वास खो दिया है. 

BS येदियुरप्पा के बाद भाजपा के बसवराज सोमप्पा बोम्मई कर्नाटक के 23वें मुख्यमंत्री बने. बोम्मई ने जुलाई 2021 से मई 2023 तक इस पद पर काम किया. भाजपा ने 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए बोम्मई को हावेरी निर्वाचन क्षेत्र से अपना उम्मीदवार घोषित किया है. 

Topics

calender
15 March 2024, 08:39 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो