पूर्व CM Chandrababu Naidu गए जेल इधर TDP ने Andhra Pradesh में बुलाया बंद | APSSDC

देश के टॉप 5 अमीर विधायकों में शामिल तेलुगू देशम पार्टी TDP प्रमुख Chandrababu Naidu की शनिवार को गिरफ्तारी के बाद अगले दिन 10 सितंबर को जेल में 14 दिन के लिए राजमुंद्री सेंट्रल जेल भेज दिया गया है.

देश के टॉप 5 अमीर विधायकों में शामिल तेलुगू देशम पार्टी TDP प्रमुख Chandrababu Naidu की शनिवार को गिरफ्तारी के बाद अगले दिन 10 सितंबर को जेल में 14 दिन के लिए राजमुंद्री सेंट्रल जेल भेज दिया गया है. CID में उन्हें 9 सितंबर को 371 करोड़ रुपये के स्किल डिवल्पमेंट स्केम में गिरफ्तार किया था. 

आध्र प्रदेश पुलिस ने कौशल विकास निगम घोटाने में Chandrababu Naidu को मुख्य साजिशकर्ता बताया था. CID  ने आरोप लगाया कि Chandrababu Naidu ने आध्र प्रदेश स्टेट स्कूल डिवलिपमेंट कॉर्पोरेशन में रिशवत के बदले में एक निजी कंपनी को अनुचित लाभ दिलाया है. 

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो