Ambati Rayudu Joins YSR Congress: पूर्व भारतीय क्रिकेटर अंबाती रायडू ने आंध्र प्रदेश की राजनीति में एंट्री ले ली है. गुरुवार को 37 साल के रायडू जगन मोहन रेड्डी की पार्टी युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (YSRCP) में शामिल हो गए हैं. संन्यास लेने के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर 28 दिसंबर 2023 को आधिकारिक तौर पर पार्टी में शामिल हो गए. इस कार्यक्रम में डिप्टी सीएम नारायण स्वामी और वाईएसआरसीपी सांसद पेद्दीरेड्डी मिथुन रेड्डी भी शामिल हुए.
पार्टी ने एक्स पर लिखा, "प्रसिद्ध भारतीय क्रिकेटर अंबाती तिरूपति रायुडू सीएम कैंप कार्यालय में मुख्यमंत्री श्री वाईएस जगन की उपस्थिति में वाईएसआर कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए. डिप्टी सीएम नारायण स्वामी और सांसद पेद्दीरेड्डी मिथुन रेड्डी ने इस कार्यक्रम में भाग लिया."
रायडू ने इंडियन प्रीमियर लीग के बाद 2023 में क्रिकेट से संन्यास ले लिया. आंध्र प्रदेश के मूल निवासी, उन्होंने घरेलू क्रिकेट में राज्य का प्रतिनिधित्व किया है. वह टीम इंडिया के लिए भी खेले. बताते चले कि उन्होंने जून में ही राजनीति में शामिल होने के लिए घोषणा कर दी थी.
रायडू ने कहा था कि “मैं लोगों की सेवा करने के लिए जल्द ही आंध्र प्रदेश की राजनीति में प्रवेश करूंगा. इससे पहले, मैंने लोगों की नब्ज जानने और उनकी समस्याओं को समझने के लिए जिले के विभिन्न हिस्सों का दौरा करने का फैसला किया है. ”
उन्होंने कहा, ''मैं एक ठोस कार्य योजना लेकर आऊंगा कि मुझे राजनीति में कैसे आगे बढ़ना है और मैं कौन सा मंच चुनूंगा.'' इसी साल अप्रैल में रायडू ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री की तारीफ की थी. First Updated : Thursday, 28 December 2023